गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके कुचायकोटमें स्थानीय थाने के सिरिसियां बाबू टोला गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका की मां लीलावती देवी के बयान पर पति, सास ,ससुर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में कुचायकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शेष आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे गांव निवासी धर्मेंद्र साह और किरण देवी की पुत्री सोनी कुमारी की शादी करीब चार माह पूर्व सिरिसियां बाबू टोला गांव निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र धर्मेंद्र साह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद धर्मेंद्र साह विदेश में नौकरी के लिए चला गया. विवाहिता की मां द्वारा कुचायकोट थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार शादी में उन लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार पूरे सामान लड़के पक्ष को दिये थे. लेकिन, ससुराल पक्ष की यह शिकायत थी कि फ्रिज और वाशिंग मशीन दहेज में नहीं मिली. इसको लेकर ससुराल वाले हमेशा सोनी को प्रताड़ित करते थे.
पति भी विदेश से फोन कर सोनी को फ्रिज और वाशिंग मशीन के लिए बराबर दबाव बनाता था. मां का आरोप था कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार की सुबह उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर सोनी देवी की हत्या कर दी. इधर, झूठ का बताया गया कि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये हैं. जबकि, सच्चाई थी कि वे हत्या करने के बाद शव को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने सोनी को मृत बताया. जानकारी मिलने पर मायके वाले सदर हॉस्पीटल गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.