आनंद तिवारी @ पटना
मोकामा के बाहुलबली विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद पटना पुलिस बाढ़ कोर्ट लेकर गयी. कोर्ट जाने से पहले विधायक अनंत सिंह और उनके राजदार लल्लू मुखिया की मेडिकल जांच करायी गयी. दो डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट की देखरेख में दोनों लोगों की मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में अनंत सिंह पूरी तरह से फिट दिखे. उनकी रिपोर्ट सामान्य आयी. वहीं, जांच के दौरान लल्लू मुखिया ने खुद को बीमार बताया. लल्लू ने अपने को बीपी और शुगर की बीमारी बतायी. उसने बताया कि वह शुगर की दवा लंबे समय से खा रहा है. वहीं, बाढ़ में पेशी के बाद वापस फिर से अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है कि दोनों को एक साथ रिमांड पर लेने के बाद कई सवालों में विधायक फंस गये हैं, जहां पुलिस का पक्ष मजबूत को गया है.
पुलिस का सवाल व अनंत सिंह का जवाब
सवाल : आइएसआइ एजेंट परवेज चांद से क्या संबंध है?
जवाब :मैं कोई चांद को नहीं जानता, जानबूझ कर फोटो वायरल की गयी है.
सवाल :पुलिस ने जब आपके घर छापेमारी की, तो आप क्यों भाग गये?
जवाब :हम भागे नहीं अपने दोस्त से मिलने गये थे
सवाल :भोला सिंह को आप कैसे जानते हैं?
जवाब :वह गुंडा है, हमारे खिलाफ साजिश करते रहता है.
सवाल :पैतृक घर में एके 47 कैसे मिला?
जवाब :14 साल से घर नहीं गया हूं, किसी ने जानबूझ कर रख फंसा दिया है.
सवाल :फरारी के दौरान तीनों वीडियो कहां-कहां से जारी किये गये?
जवाब :रास्ते में एक होटल में रुक खाना खाया और वहीं से अपनी जनता के लिए वीडियो जारी किया.
सवाल :एके 47 के साथ आपका फोटो है, कहां से आये थे उस समय हथियार?
जवाब :फोटो मेरा है, लेकिन जो हथियार है दिख रहा वह असली नहीं बल्कि प्लास्टिक का है.