Advertisement
रांची : आरक्षित रिक्त पदों पर छह विषय में नियुक्ति की अनुशंसा
हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों ने सभी विषयों में नियुक्ति की मांग की रांची : राज्य के हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित रिक्त रह गये पद में से फिलहाल छह विषय में ही नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग […]
हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों ने सभी विषयों में नियुक्ति की मांग की
रांची : राज्य के हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित रिक्त रह गये पद में से फिलहाल छह विषय में ही नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजे गये पत्र में कहा है कि फिलहाल अनिवार्य विषय हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, गणित/भौतिकी, जीवविज्ञान/रसायन, इतिहास/नागरिक शास्त्र विषय में ही नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसमें से इतिहास/नागरिक शास्त्र विषय की नियुक्ति का मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के इस आदेश का हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 सफल अभ्यर्थी संघ ने विरोध किया है.
संघ का कहना है कि एक ही नियमावली से हो रही नियुक्ति के लिए अलग-अलग प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस कारण अभ्यर्थियों में आक्रोश है. हाइस्कूल में 26 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीट सभी विषय में रिक्त है, ऐसे में मात्र छह विषय में ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा क्यों की गयी है. सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिलना चाहिए.
अभ्यर्थियों का कहना है कि अर्थशास्त्र, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, उर्दू विषयों में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित लगभग 1691 पद रिक्त हैं. इन पदों को भी सीधी नियुक्ति से भरा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement