गावां : गावां वन विभाग की टीम ने रविवार को अल सुबह सखुआ के बोटा लदे एक 407 वाहन को जब्त किया. उसमें लगभग पचास पीस बोटा लदा था. रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
लकड़ी लदा वाहन जब्त
गावां : गावां वन विभाग की टीम ने रविवार को अल सुबह सखुआ के बोटा लदे एक 407 वाहन को जब्त किया. उसमें लगभग पचास पीस बोटा लदा था. रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. वन विभाग को […]
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना डोरंडा पथ से सखुआ का बोटा लदा वाहन जानेवाला है. इस पर रेंजर अनिल कुमार ने टीम का गठन कर उक्त पथ पर वनकर्मियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. गश्ती के दौरान सुबह पांच बजे उक्त वाहन (एनएल02एन 8220) आता दिखाई दिया. रूकने का इशारा करने पर चालक वाहन को भगाने लगा.
इसके बाद वनकर्मियों ने पीछा कर हथियागढ़ घाटी में वाहन को पकड़ लिया. वाहन का चालक घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गया. वनकर्मी वाहन को जब्त कर गावां वन विभाग कार्यालय ले आये. अभियान में वनपाल जयप्रकाश राम महतो, जीतनारायण सिंह, वनरक्षी संजय राम, पवन चौधरी, सिकंदर पासवान, रवि कुमार, नीरज पांडेय, रवींद्र गुप्ता, बमशंकर वर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement