19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 रूपये दर्जन बिका केला, दो सौ रुपये किलो सामा का आटा

मुजफ्फरपुर : तीज व चौठचंद्र को लेकर रविवार को फलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी रही. एक दिन के अंतराल में ही फलों की कीमत 20 से 30 रुपये किलो बढ़ गयी. सबसे अधिक कीमत केला की रही. अंडी गोला, पुरानी बाजार, कटही पुल सहित अन्य जगहों पर केला 60 रुपये दर्जन तक बिका, जबकि […]

मुजफ्फरपुर : तीज व चौठचंद्र को लेकर रविवार को फलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी रही. एक दिन के अंतराल में ही फलों की कीमत 20 से 30 रुपये किलो बढ़ गयी. सबसे अधिक कीमत केला की रही. अंडी गोला, पुरानी बाजार, कटही पुल सहित अन्य जगहों पर केला 60 रुपये दर्जन तक बिका, जबकि शनिवार को 30 से 40 रुपये दर्जन केले बाजार में उपलब्ध थे.

इसके अलावा सेब, नाशपाती, मकई का बाल व खीरा की कीमतें भी काफी बढ़ी हुई थी. दुकानदारों का कहना था कि बाजार समिति से ही फलों की कीमत बढ़ी हुई है. मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से फल महंगे हो गए हैं. तीज व चौठचंद्र पूजा में फलों की अनिवार्यता के कारण लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की.
फलों की मांग अधिक होने के कारण शहर के विभिन्न चौराहों पर फलों के स्टॉल लगे हुए थे. कई सब्जी विक्रेताओं ने भी फलों की दुकान लगा रखी थी. फलों की खरीदारी के लिए बाजार में सुबह से शाम तक तांता लगा रहा. इसके अलावा शक्कर की कीमतें भी बढ़ी हुई थी. किराना दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शक्कर दो दिन पहले 50 रुपये था, जो बढ़ कर 80 रुपये किलो हो गया.
तीज व चौठचंद्र आज, घरों में हुई तैयारी
तीज व चौठचंद्र पर्व सोमवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर घरों में विशेष तैयारी होती रही. कई परिवारों में दोनों पर्व भी मनाया जायेगा. तीज को लेकर कई परिवारों ने दिन भर खरीदारी की. नये कपड़े, लहठी व प्रसाद की सामग्री के साथ महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में जाकर हाथों में मेंहदी भी लगायी.
शहर के कई ब्यूटी पार्लरों में दिन भर महिलाओं का तांता लगा रहा. चौठचंद्र के लिए लोगों ने आंगन या छतों पर मिट्टी से चंद्रमा व पोखर बनाने की तैयारी की. तीज में महिलाएं सोमवार के सूर्योदय से पहले से लेकर मंगलवार को सूर्योदय होने तक निर्जला रहेंगी, जबकि चौठचंद्र में महिलाएं शाम तक निर्जला रह कर व्रत करेंगी. पूजा के बाद पारण किया जायेगा.
तीज पूजा के लिए गरीबनाथ मंदिर में विशेष इंतजाम
तीज पर वैसे तो सभी महादेव मंदिरों में पुरोहित सुहागिनों को तीज पूजा कराते हैं. लेकिन इस बार गरीबनाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किया गया है. यहां सोमवार की सुबह चार बजे से ही मंदिर खुला रहेगा. पूजा के लिए आने वाली महिलाओं की सामूहिक पूजा करायी जायेगी.
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि हर वर्ष तीज के मौके पर यहां पांच हजार से अधिक महिलाएं पूजा के लिए आती हैं. इस बार सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर खुला रहेगा. एक घंटे के भगवान के शयन के बाद फिर मंदिर खोल दिया जायेगा. रात्रि नौ बजे तक मंदिर खुला रहेगा. इस दौरान यहां आने वाली महिलाओं को तीज पूजा करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें