16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरभजन ने बुमराह को बताया ”नायाब हीरा”, कहा – विराट का रहेगा हमेशा ऋणी

नयी दिल्ली : हरभजन सिंह का मानना​​है कि जसप्रीत बुमराह हमेशा विराट कोहली के ऋणी रहेंगे जिनकी बदौलत उन्हें हैट्रिक मिली जैसे वह 18 साल पहले अविश्वसनीय कैच के लिए सदगोपन रमेश के आभारी हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये पहली हैट्रिक बनाने वाले हरभजन ने बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की जो यह […]

नयी दिल्ली : हरभजन सिंह का मानना​​है कि जसप्रीत बुमराह हमेशा विराट कोहली के ऋणी रहेंगे जिनकी बदौलत उन्हें हैट्रिक मिली जैसे वह 18 साल पहले अविश्वसनीय कैच के लिए सदगोपन रमेश के आभारी हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये पहली हैट्रिक बनाने वाले हरभजन ने बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की जो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे (इरफान पठान दूसरे) गेंदबाज बने. वर्ष 2001 में हरभजन ने ताकतवर ऑस्ट्रेलिया (रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न) के खलाफ हैट्रिक ली थी.

शनिवार को बुमराह ने लगातार तीन गेंदों में डेरेन ब्रावो, समारा ब्रुक्स और रोस्टन चेज के विकेट लिये. हरभजन ने कहा, स हैट्रिक का श्रेय बुमराह के साथ विराट को भी जाता है. गेंदबाज को नहीं लगा था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन कप्तान को अंदर से लग रहा था कि वह आउट है.

अगर विराट डीआरएस नहीं लेते तो क्या होता? कप्तान का यह फैसला बेहतरीन था जिसकी वजह से वह शानदार प्रयास कर सका. हरभजन को अब भी लगता है कि रमेश के शानदार प्रयास के बिना वह यह इतिहास नहीं बना सकते थे. उन्होंने कहा, झे याद है जब मैंने दादा (सौरव गांगुली) के साथ चर्चा करने के बाद गेंदबाजी की.

सच कहूं तो रमेश उस टीम में इतना फुर्तीला नहीं था. फिर भी फारवर्ड शार्ट लेग पर उन्होंने शानदार कैच लपका तो मैंने उन्हें कहा था, ‘दोस्त मेरी हैट्रिक तुम्हारी बदौलत मिली’. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 711 विकेट चटकाने वाले हरभजन ने कहा, इसलिये मेरा मानना है कि कुछ चीजें एक साथ होती हैं तो ऐसा ही कुछ होता है. तब यह रमेश का शानदार कैच था और अब यह विराट का फैसला रहा.

हरभजन ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने जिस तरह इस हैट्रिक का लुत्फ उठाया तो वह हैरान रह गये थे. उन्होंने कहा, मैंने राहुल को इतना उत्साहित कभी नहीं देखा था, वह खुशी से उछल रहा था. शायद, उसे भी नहीं लगा था कि रमेश इस तरह का कैच लपक सकता था. वह मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है.

उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा मैच विजेता है. हैट्रिक से उसकी महानता बढ़ेगी है, बिना इसके भी वह शानदार गेंदबाज है. पिछले मैच में सात ओवर में पांच विकेट और इस मैच में नौ ओवर में छह विकेट. आप इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते. वह नायाब हीरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें