बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात युवक की शव को इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप कस्टम जांच पोस्ट के निकट से बरामद किया है.
नोमेंस लैंड व रिंग बांध के बीच मंदिर के पीछे शव होने की जानकारी मिलने पर सदल-बल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान वह कस्टम पोस्ट बैरगनिया के समीप मंदिर में रुका था. वही अचानक बेहोश होकर गिर गया व उसकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मामले की जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.