कोलकाता : आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआइ) शिक्षा और विकास को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर (आइआइटी-केजीपी) ने एक प्लेटफॉर्म नेशनल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रिसोर्स पोर्टल (एनएआईआरपी) को विकसित करने के लिए एमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) से समझौता करने की घोषणा की है. आइआइटी-केजीपी में एआइ विभाग की अध्यक्ष सुदेशना सरकार ने कहा : एआइ में पहले से ही कुशल पेशेवरों और स्रोतों की बड़ी मांग है और यह जरूरत सिर्फ हमारे समाज में बढ़ेगी.
इस प्लेटफॉर्म के विकास से भारत में एआइ कम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एनएआइआरपी को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआइ) प्लेटफॉर्म के भाग के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय से शुरुआती राशि जारी कर लॉन्च किया गया. यह लर्निंग मटीरियल्स, कोर्स, वर्कबुक्स, डेटासेट्स, कोड्स, टूल्स और प्लेटफॉर्म्स जैसे एआइ आधारित कोर्स की व्यापक किस्म को इंडेक्स में शामिल कर एनडीएलआइ पर बनता है और उसका प्रसार करता है.
एआइ का व्यावहारिक और सक्षम प्रशिक्षण सभी एआइ सीखने वालों, प्रयोगकर्ताओं और भारत में शोध करनेवालों को वर्कबुक्स और क्लाउड के माध्यम से दिया जायेगा. यह सिस्टम एडब्ल्यूएस क्लाउड के उपयोग से शुरू होगा और भविष्य में आइआइटी-केजीपी में विकसित इन-हाउस क्लाउड से भी जुड़ जायेगा.