25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने शव नदी में बहाया, फिर पुलिस को दी सूचना

नामकुम : पुलिस ने केतारी बागान स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक महिला का अधजला शव बरामद किया. उक्त महिला की पहचान सामलौंग भुइयां टोली निवासी सनोज राय की पत्नी सविता देवी (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. मामले में सविता के भाई प्रमोद कुमार राय के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया […]

नामकुम : पुलिस ने केतारी बागान स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक महिला का अधजला शव बरामद किया. उक्त महिला की पहचान सामलौंग भुइयां टोली निवासी सनोज राय की पत्नी सविता देवी (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. मामले में सविता के भाई प्रमोद कुमार राय के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में महिला का शव होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस मामले में महिला के पति सनोज राय और ससुर हुकुमदेव राय को पकड़कर थाना ले आयी. उनसे पूछताछ की. सनोज राय ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे सभी खाना खाने के बाद सोने चले गये थे.
देर रात ढाई बजे सविता घर के बाहर आंगन में निकली और गैलन में रखे केरोसिन को शरीर पर उड़ेल कर आग लगा ली. उसी समय सनोज की भाभी कविता देवी बाहर निकली अौर सविता को जलते देख शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और आग को पानी डालकर बुझाया. आग से पूरा शरीर झुलस जाने से सविता की मौत हो गयी.
पति के अनुसार उसने अंतिम संस्कार करने की बात कही, तो परिजनों ने यह कहकर मना कर दिया कि जली लाश को दोबारा जलाना अपशकुन होता है. इसके बाद रात लगभग साढ़े तीन बजे सविता के शव को परिजनों ने स्वर्णरेखा नदी में ले जाकर उसमें प्रवाहित कर दिया. पति ने बताया कि शव प्रवाहित करने के बाद उसने ही पीसीआर और महिला के मायके वालों को घटना की जानकारी दी थी.
वहीं नामकुम स्टेशन स्थित खटाल निवासी महिला के मायके वाले भी नदी पर पहुंचे थे. हालांकि इस पूरे प्रकरण में मृतका ने क्यों आत्महत्या की, इसका खुलासा नहीं हो सका. घर में किसी तरह का झगड़ा होने या किसी और वजह होने से घर वालों के साथ ही आसपास के लोगों ने भी इनकार किया. किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से भी पुलिस ने इनकार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
15 साल पहले हुई थी महिला की शादी : 15 साल पहले सनोज राय और सविता की शादी हुईथी. सनोज बस एजेंट है. सविता के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी बिशप स्कूल डोरंडा में पढ़ती है. मंझली बेटी नौ साल की है, जो ऑक्सफोर्ड स्कूल में व छोटी बेेटी डंगराटोली स्थित किड्स स्कूल में पढ़ती है.
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इसलिए फेंकी लाश
महिला के पति ने कहा : जली लाश को दोबारा जलाना अपशकुन होता है, इसलिए शव को नदी में प्रवाहित कर दिया
सूचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे, महिला के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज
मामला हत्या या आत्महत्या का, जांच के बाद पता चलेगा
सूचना मिली थी कि स्वर्णरेखा नदी में महिला का जला शव पड़ा है. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. मृत महिला सविता देवी के भाई के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पायेगी.
प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी, नामकुम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें