रांची : 16 अगस्त से मांगों के समर्थन में आंदोलनरत आंगनबाड़ी कर्मियों (सेविका व सहायिका) ने शनिवार को हरमू मैदान में महापंचायत की. राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में रांची पहुंची इन कर्मियों ने इस कार्यक्रम के जरिये अपनी मांगें पूरी करने के लिए विभाग व सरकार को त्वरित कार्रवाई करने अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
- सेविका व सहायिका सहित पोषण सखी की सेवा में सुधार की जाये.
- इन कर्मियों की सेवा नियमावली बनायी जाये .
- सेविका को 24 हजार तथा सहायिका को 12 हजार वेतन दिया जाये.
- इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित कर इन्हें तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाये.
- दिल्ली, हरियाणा, यूपी व बिहार की तर्ज पर राज्य की आंगनबाड़ी कर्मियों की भी सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष की जाये.
- आंगनबाड़ी कर्मियों के असमय निधन पर उनकी बहू-बेटी को अनुकंपा पर काम मिले.
- लघु आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को उनके लिए घोषित मानदेय मिले.
- आंगनबाड़ी कर्मियों को मनमाने तरीके से काम से हटाने पर पाबंदी लगे.
- सेविकाओं को भी केंद्र
- से परियोजना तक आने-जाने के लिए यात्रा भत्ता दिया जाये.
- सरकार के साथ पांच जून को हुआ समझौता लागू किया जाये.