प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस इन दो स्टार्स के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में इस फिल्म पर बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. एक में ओरिजनल बैकग्राउंड नजर आ रहा है वहीं दूसरे में साहो का पोस्टर नजर आ रहा है.
इस पोस्ट पर में प्रभास, श्रद्धा कपूर का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. लीजा रे ने फिल्म पर आरोप लगाते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उनका कहना है कि साहो के निर्माता ने शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,’ रचनात्मकता क्या है? कला क्या है? यह कहां से आता है? हम जानते हैं कि .क्या नहीं है. यह आपकी सामाजिक स्थिति नहीं है. यह आपका शीर्षक नहीं है. यह आपकी उपस्थिति नहीं है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ हमें इसके लिए आगे आना चाहिये और निर्माताओं को आईना दिखाना चाहिये कि जो उन्होंने किया है वह सही नहीं है. सामने आया है कि इस बिग बजट फिल्म ने अपने सींस में शिलो की रचना को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.’
लीजा रे ने लिखा,’ यह कोई प्रेरणा नहीं, बल्कि चोरी है, जो पूरी दुनिया में स्वीकार्य नहीं है. यहां तक कि प्रोड्क्शन से किसी भी आर्टिस्ट से बात करने, उससे इजाजत लेने और क्रेडिट देने के बारे में नहीं सोचा. मैं पहचान सकती हूं कि जब कोई रचनाकार सम्मानपूर्वक और गहराई से काम करता है.’
उन्होंने लिखा,’ निर्माता पूजा करने योग्य हैं. वह जो कुछ भी बनाते हैं तो अन्य चीजों से ज्यादा कीमती होती है. आप सभी आईये, इन सभी प्रोड्यूसर्स को उनकी अचूक और बेईमानी के लिए जवाबदेह ठहरायें.’