दारू (हजारीबाग) : बीएसएफ में बहाली के लिए दौड़ लगा रहे अनुराग कुमार यादव की मौत हो गयी. हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरू कैंप में शुक्रवार सुबह आठ बजे यह घटना हुई.
अनुराग बहाली के लिए निर्धारित पांच किमी की दौड़ पूरी करने से महज 300 गज की दूरी पर था, तभी गिर कर बेहोश हो गया. बीएसएफ के जवान उसे उठा कर तत्काल एंबुलेंस से बीएसएफ अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, सदर अस्पताल जाने के क्रम में ही रास्ते में मौत हो गयी. अनुराग दारू थाना क्षेत्र के पिपचो गांव निवासी स्व रामेश्वर नारायण यादव का पुत्र था.
जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा पास करने के बाद अनुराग बहाली दौड़ में हिस्सा लेने पहुंचा था. सुबह आठ बजे 76 नंबर की जर्सी पहन कर उसने पांच किमी की दौड़ में हिस्सा लिया. लक्ष्य हासिल करने से महज 300 गज की दूरी पर ही था कि वह गिर गया. पिता की मृत्यु के बाद अनुराग के कंधे पर ही पूरे परिवार की जिम्मेवारी थी.
हजारीबाग के बीएसएफ मेरू कैंप की घटना
फौज बहाली प्रक्रिया में प्रतिदिन करीब 300 अभ्यर्थियों की दौड़ दो शिफ्ट में होती है. अभ्यर्थियों को पांच किमी की दूरी 24 मिनट में तय करनी होती है. यह दौड़ प्रतियोगिता बीएसएफ कैंप के अंदर ही होती है. शुक्रवार को दूसरे शिफ्ट में अनुराग कुमार यादव दौड़ में शामिल हुआ था. लक्ष्य से 300 गज पहले ही दौड़ते हुए गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
सेब्रस्तियन केरकेट्टा, भर्ती बोर्ड के अधिकारी