Advertisement
पटना : एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में पड़े 70% वोट, आज आयेगा रिजल्ट
सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती होगी शुरू, 105 प्रत्याशी हैं मैदान में पटना : पटना हाइकोर्ट में वकीलों के सबसे बड़े संघ एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया. चुनाव में करीब 70 प्रतिशत वोट पड़े. शनिवार को 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जायेगी. चुनाव में […]
सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती होगी शुरू, 105 प्रत्याशी हैं मैदान में
पटना : पटना हाइकोर्ट में वकीलों के सबसे बड़े संघ एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया. चुनाव में करीब 70 प्रतिशत वोट पड़े. शनिवार को 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जायेगी. चुनाव में 25 वकील प्रतिनिधियों का चुनाव होना है.
कुल 105 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. निर्वाची पदाधिकारी नित्यानंद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ सदानंद पासवान, मुख्य चुनाव नियंत्रक राम संदेश राय ने बताया कि चुनाव के लिए अभूतपूर्व तैयारी की गयी थी. हाइकोर्ट परिसर में 12 मतदान केंद्र बनाये गये थे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार मतदान अधिकारी बनाये गये थे. जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं. पहले दो घंटे में 30 प्रतिशत वकीलों ने वोट डाला. फिर धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत में तेजी आयी.
105 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं
वोट डालने वालों में नियमित प्रैक्टिस करने वाले वकीलों के साथ ही कम प्रैक्टिस करने वाले भी बड़ी संख्या में थे. मतदान करने में महिला वकील भी काफी संख्या में थीं.
जिन पदों पर चुनाव होने हैं, उनमें अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, महासचिव का एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद, सहायक सचिव के तीन पद, कोषाध्यक्ष के एक पद, ऑडिटर के दो पद, मेंबर विजिलेंस के तीन पद और मेंबर लाइब्रेरी कमेटी का एक पद शामिल हैं. 105 उम्मीदवारों में 11 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य पद अध्यक्ष और महासचिव का है.
मुख्य चुनाव नियंत्रक रंजन कुमार झा और एआरओ रणविजय चुनाव अधिकारी रीता राय, अरुण कुमार, शिवम ने यह भी जानकारी दी कि सारे मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के साथ एसोसिएशन की लाइब्रेरी में रखा जायेगा और शनिवार को गिनती की जायेगी. इसके बाद निर्वाचित प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जायेगा. इस चुनाव की देखरेख करने के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल के इंटरनल ऑब्जर्वर के रूप में लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता उमाशंकर को नियुक्त किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement