19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स के छात्र का शव रेलवे

ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका दो साल से छात्रा से था प्रेम संबंध, दो लड़कों पर हत्या का शक चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गितिलपी स्थित रेलवे ट्रैक से गुरुवार को शव बरामद किया गया. शव की पहचान पुरना चाईबासा गांव (बारीपुकरी टोला) के प्रकाश देवगम (17) के रूप में की गयी है. वह […]

ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका

दो साल से छात्रा से था प्रेम संबंध, दो लड़कों पर हत्या का शक
चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गितिलपी स्थित रेलवे ट्रैक से गुरुवार को शव बरामद किया गया. शव की पहचान पुरना चाईबासा गांव (बारीपुकरी टोला) के प्रकाश देवगम (17) के रूप में की गयी है. वह संत जेवियर्स प्लस टू विद्यालय लुपुंगुटु के द्वितीय वर्ष का छात्र था. छात्र के शव की पहचान उसकी मां सुमित्रा देवगम व उसकी बहनों ने की.
वे सभी सुबह खोजते हुए सदर अस्पताल के पोस्टमॉटर्म हाउस पहुंचे. पुलिस को आवेदन देकर शव ले गये. परिजनों ने प्रकाश देवगम की हत्या की आशंका जतायी है. मृतक की मां सुमित्रा देवगम ने बताया, बेटे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. कॉलेज की फीस के लिए 27 अगस्त को 4000 रुपये दिये थे. उसे कहा था कि बेटे अच्छी तरह से पढ़ाई करो. घर से निकला, पर वापस नहीं लौटा.
फीस के पैसे लेकर घर से निकला
पर वापस नहीं लौटा: प्रकाश 28 अगस्त की दोपहर साइकिल लेकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. गुरुवार शाम पता चला कि गितिलपी के पास एक युवक का शव पड़ा है. शुक्रवार की सुबह रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी है.
इसके बाद वह अपनी बेटियों के साथ पोस्टमॉटर्म हाउस पहुंची और शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि एक साल पहले बड़ा गुइरा निवासी गोविंद सुंडी ने फोन से धमकी दी थी. बेटे केा भेजने की बात कही थी. छात्र की मां ने बताया, प्रकाश ने एक लड़की को घर लाया था. वह उसके साथ शादी करना चाहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें