टास्क फोर्स में पांच इंस्पेक्टर शामिल
मोतिहारी : मॉव लिंचिंग की घटना को लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए सभी जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है, ताकि मॉव लिंचिंग व उससे संबंधित हिंसा के संदर्भ में विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके. पूर्वी चंपारण में टास्क फोर्स गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.
टास्क फोर्स में इंस्पेक्टर गोरख राम, मुफस्सिल अंचल निरीक्षक आनंद कुमार, चकिया अंचल निरीक्षक रामाश्रय यादव, संजय कुमार व राजकुमार दास शामिल है, इनका काम मॉव लिंचिंग तथा उससे संबंधित हिंसा पर त्वरित कार्रवाई करने व शांतिपूर्ण माहौल को प्रदूषित करनेवालों पर सूचना संग्रह कर वरीय अधिकारियों को सूचित करना है.