22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंडल के स्टेशनों में क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की जांच रुकी

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों में फिलहाल क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से साफ-सफाई का सर्वे का काम रुक गया है. मुरादाबाद स्टेशन में साफ-सफाई के सर्वे के कार्य के दौरान कर्मियों पर लगे आरोप के सामने आने के बाद क्यूसीआइ की टीम का दौरा अगले आदेश तक रोकने की जानकारी रेल […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों में फिलहाल क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से साफ-सफाई का सर्वे का काम रुक गया है. मुरादाबाद स्टेशन में साफ-सफाई के सर्वे के कार्य के दौरान कर्मियों पर लगे आरोप के सामने आने के बाद क्यूसीआइ की टीम का दौरा अगले आदेश तक रोकने की जानकारी रेल मंडल को भेजी गयी है. जानकारी देते हुये इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया की मुरादाबाद स्टेशन की घटना के बाद फिलहाल इसे रोकने का निर्णय का पत्र आया है.

बताते चलें कि क्यूसीआइ की टीम का निरीक्षण समस्तीपुर रेल मंडल में शुरू हो गया था. नरकटियागंज व बगहा स्टेशन का टीम ने सर्वे का काम भी पूरा कर लिया था. जबकि समस्तीपुर स्टेशन पर 1 सितंबर को टीम के आने व जांच करने की संभावना थी. बताते चलें कि रेलवे स्टेशनों के साफ-स्वच्छता का सर्वे करा रही है. इसके लिये थर्ड पार्टी की ओर से क्यूसीआइ की टीम को इसकी जवाबदेही दी गयी है.

इसके लिये पूरे देश भर में सर्वे का काम किया जा रहा है. इस निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक से जहां साफ-सफाई की पूछताछ की जाती है. वहीं यात्री व आम लोगों से भी रैकिंग के लिये राय लिया जाता है. सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म परिसर, रेलवे ट्रैक, शौचालय की स्थिति आदि की जांच व इसकी रिकोर्डिंग की जाती है. इस आधार पर देश भर में इन स्टेशनों की रैकिंग की जाती है. समस्तीपुर रेल मंडल के 14 स्टेशनों को इस बार रैकिंग में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें