16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा पुलिस ने अंतरजिला अपराधी सुरेश साव को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बरकट्ठा : चलकुशा थाना पुलिस ने अंतरजिला अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसकी जानकारी बरही पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार एवं बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम ने बरकट्ठा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. डीएसपी ने बताया कि गोरहर थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर एवं चलकुशा थाना प्रभारी राजेश […]

बरकट्ठा : चलकुशा थाना पुलिस ने अंतरजिला अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसकी जानकारी बरही पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार एवं बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम ने बरकट्ठा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. डीएसपी ने बताया कि गोरहर थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर एवं चलकुशा थाना प्रभारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ कार्यवाई की.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्राम बढानो शिव मंदिर के समीप एक बरगद के पेड़ के समीप से मोस्ट वांटेड अपराधी ग्राम गडगी, थाना जयनगर, कोडरमा निवासी सुरेश साव, पिता स्व महादेव साव को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने मौके पर उसके पास से दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि 27 जून 2019 को चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अलगडीहा स्थित ग्रामीण बैंक से अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. बैंक से तीन लाख चौतीस हजार रुपये लूट को लेकर चलकुशा थाने में कांड संख्या 19/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

उक्त मामले में पुलिस ने पूर्व में चार अपराधी को घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बैंक डकैती में पकड़े गये अपराधी ने सुरेश साव के द्वारा हथियार उपलब्ध कराने की बात कही थी. पुलिस के द्वारा मौके पर जब्‍त की गयी बाईक का मालिक ग्राम गडगी जयनगर निवासी भुनेश्वर राम, पिता महावीर राम की बताया है.

डीएसपी ने बताया कि सुरेश साव के विरुद्ध हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह तथा धनबाद जिले के कई थानों में 17 मामले दर्ज हैं. सुरेश साव को आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेजा जा रहा है, जबकि अलगडीहा बैंक डकैती मामले में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें