मुंबई : बॉलीवुड में अपने करीब 12 साल के करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाने के बावजूद सोनम कपूर का मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं. सोनम ने एक बातचीत में कहा, ‘ मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं. मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी. मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं.”
सोनम ने कहा कि हालांकि उन्हें कॉमेडी अधिक पसंद आती है लेकिन आजकल मस्ती भरी फिल्में कम ही बनती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूंख. अधिकतर दर्शकों को लगता है कि मैंने ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ में बेहतरीन काम किया. मुझे नहीं पता कि मेरी शैली क्या है लेकिन मुझे कॉमेडी फिल्म करने में बहुत मजा आता है.’