17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : ईसाई बुजुर्गों को मिला मौका, बैंडल चर्च पहुंचे 727 तीर्थयात्री

दुमका : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को राज्य भर के 727 ईसाई बुजुर्ग तीर्थयात्रियों ने कोलकाता में बैंडल चर्च में प्रार्थना-अर्चना की. संताल परगना के 241 ईसाई धर्मावलंबी इन तीर्थयात्रियों में शामिल थे. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने यहां के तीर्थयात्रियों को दुमका रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी […]

दुमका : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को राज्य भर के 727 ईसाई बुजुर्ग तीर्थयात्रियों ने कोलकाता में बैंडल चर्च में प्रार्थना-अर्चना की. संताल परगना के 241 ईसाई धर्मावलंबी इन तीर्थयात्रियों में शामिल थे. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने यहां के तीर्थयात्रियों को दुमका रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया था.
सभी यात्री 31 अगस्त को यात्रा से वापस लौटेंगे. इन तीर्थयात्रियों के साथ नोडल अधिकारी भी थे. दुमका स्टेशन पर मुख्यमंत्री की इस पहल पर ईसाई तीर्थयात्रियों ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि बैंडल चर्च जाकर प्रभु यीशु और माता मरियम के दर्शन कर सकेंगे. इसके बारे में केवल सुना ही करते थे. कभी लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन का लाभ सरकार हमें नहीं देगी. पर, हमारी यह धारणा अब टूट गयी है.रघुवर सरकार सबके लिए है. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति बहुत आभारी हैं.
ईसाई समुदाय के 727 तीर्थयात्रियों को मेरी शुभकामनाएं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही सरकार का ध्येय है.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें