शेखपुरा : जिले में सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी आधी आबादी पुरुषों की तुलना में दोगुना अधिक एनिमिया के शिकार हैं. वर्ष 2015 में संपन्न हुए चौथे राउंड के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में जो आंकड़े सामने आये हैं, वह चौंकाने वाले हैं.
Advertisement
पुरुषों से दोगुना ज्यादा महिलाएं है एनिमिया के शिकार
शेखपुरा : जिले में सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी आधी आबादी पुरुषों की तुलना में दोगुना अधिक एनिमिया के शिकार हैं. वर्ष 2015 में संपन्न हुए चौथे राउंड के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में जो आंकड़े सामने आये हैं, वह चौंकाने वाले हैं. हालांकि जिले में एनिमिया और कुपोषण को जड़ से समाप्त […]
हालांकि जिले में एनिमिया और कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए बाल विकास परियोजना समेत 12 से 14 विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा. पोषण अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक जन जागरूकता कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी डीएम इनायत खान के नेतृत्व में विशेष समन्वय स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिले में कुपोषण और एनिमिया को जड़ से मिटाने के लिए चलाये जाने वाले अभियान की सफलता के लिए आइसीडीएस को नोडल विभाग चिह्नित किया गया है. इस अभियान पहले चरण में विभिन्न बिंदुओं पर दो से तीन प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पुरुषों से दोगुनी महिलाओं की आबादी एनिमिक : सामाजिक परिवारिक और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में जिस आधी आबादी की भागीदारी महत्वपूर्ण है. जिले की महिलाओं की वहीं आबादी पुरुषों की तुलना में दोगुनी एनिमिया के शिकार है. वर्ष 2015 में चौथे राउंड के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के विभागीय आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 15 से 49 वर्ष आयु के 35.2 प्रतिशत पुरुष एनीमिक हैं.
जबकि इससे लगभग दोगुनी 67.2 प्रतिशत महिलाएं एनीमिक है. पांच साल की उम्र वाले वैसे जो उम्र के अनुपात में कद से नाटे हैं, उनकी संख्या 28.9 प्रतिशत है. जबकि उम्र के अनुपात में कम वजन वाले बच्चों की संख्या 51.7 प्रतिशत, छह माह से 59 माह के कुपोषित बच्चों की संख्या 66 प्रतिशत बतायी गयी है. वहीं नाटे आकार के जिले में 46.4 प्रतिशत लोग चिह्नित है.
सितंबर माह में चलेगा पोषण अभियान : जिले में कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए डीएम इनायत खान के नेतृत्व में जिला प्रशासन मुहिम के तौर पर पोषण जागरूकता अभियान चलायेगा.
उसकी जानकारी देते हुए अभियान के डिस्ट्रिक्ट लीड अधिकारी अंशुमन ने बताया कि एक से 30 सितंबर तक चलाये जाने वाले अभियान में 12 से 14 विभाग के अधिकारी और कर्मी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. इस अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर पोषण मेला, रैली, प्रभातफेरी के साथ अन्य आयोजनों का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement