सहरसा : लगभग 11 करोड़ की राशि से बनने वाला शहर की मुख्य सड़क का कार्य शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान यातायात में बाधा ना हो, इसको लेकर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय कक्ष में निर्माण एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गयी. जानकारी देते सदर एसडीओ श्री झा ने बताया कि निर्माण एजेंसी सिमकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बरियाही से लेकर पटुआहा तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
शहर की मुख्य सड़क का निर्माण आज से शुरू, यातायात को वैकल्पित रास्ते
सहरसा : लगभग 11 करोड़ की राशि से बनने वाला शहर की मुख्य सड़क का कार्य शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान यातायात में बाधा ना हो, इसको लेकर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय कक्ष में निर्माण एजेंसी के साथ बैठक […]
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में यातायात की कठिनाई को देखते हुए कार्य को कई चरणों में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पूरब बाजार के विनोवा आश्रम से लेकर मधेपुरा ढाला तक लगभग साढ़े चार सौ मीटर पीसीसी ढलाई का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.
कार्य पूरा होने में लगभग 17 दिन लगेंगे. इसे देखते हुए आम लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए वैकल्पिक रास्ते का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां तिवारी टोला एवं डुमरी चौक होकर आवाजाही करेगी. जबकि प्रशांत मोड़ के रास्ते से भी सभी सड़क खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि शहर के दोनों बाईपास सड़क का लोग उपयोग करें.
जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. निर्माण एजेंसी के निदेशक तरूण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में विनोवा आश्रम से लेकर मधेपुरा ढाला तक लगभग 450 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है. इस निर्माण के बाद हटिया गाछी मस्जिद से लेकर तिवारी टोला चौक तक लगभग छह सौ मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर एक, एक मीटर का फ्लैंक का निर्माण भी ढलाई के साथ ही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रहुआ के पास बने 330 मीटर सड़क को जल्द ही खोला जायेगा एवं दूसरी तरफ की सड़क का निर्माण शुरू किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता आरसीडी अनिल कुमार यादव, आईटी सहायक सुशांत कुमार सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement