बहादुरपुर : नवटोलिया वार्ड 45 में बाइक चोरी करते दो चोर को रंगे हाथ लोगों ने दबोचकर जमकर धुनाई कर दी. बाद में सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अललपट्टी रसलपुर मोहल्ला निवासी मुजीबुर रहमान के पुत्र मोइन्दुर रहमान एवं मिल्लत कॉलेज स्थित नूरू मस्जिद मोहल्ला निवासी कमरूल हक के पुत्र आतीर हमदाल को हिरासत में लिया गया है.
लोगों द्वारा दोनों बाइक चोर के खिलाफ आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन आता है तो प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि चोरी की गई बाईक भीगो स्थित मेहमानजी के होटल पर पहुंचा दिया जाता है. वहां से मो. गोलू एवं मो. जिया नामक व्यक्ति बाइक को बिक्री के लिए दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं. बता दें कि 12 अगस्त की रात नवटोलिया मोहल्ला से दो बाइक की चोरी हुई थी.
उसी मोहल्ला निवासी हरिकिशुन साह के पुत्र विजय कुमार साह तथा राम जतन साह के पुत्र विद्यानंद साह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें विजय कुमार साह की मोटरसाइकिल (बीआर 07 एबी-5250) तथा विद्यानंद साह का मोटरसाइकिल (बीआर 07 एस- 6369) बाइक चोरी हुई थी. उसी मुहल्ला में पुनः दो बाइक चोर पहुंचकर बाइक चोरी करने की कोशिश में लगे हुए थे कि इसी बीच लोग जग गए. दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया.