19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखा स्वर्ण व्यवसायी को लूटा

तरैया : तरैया बाजार में असलहे से लैस अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी का ज्वेलरी से भरा थैला लूट लिया. घटना के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. तरैया पोस्टऑफिस के गेट के सामने स्थित रामेश्वर प्रसाद ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी व्यवसायी को गुरुवार की सुबह अपराधियों […]

तरैया : तरैया बाजार में असलहे से लैस अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी का ज्वेलरी से भरा थैला लूट लिया. घटना के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. तरैया पोस्टऑफिस के गेट के सामने स्थित रामेश्वर प्रसाद ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी व्यवसायी को गुरुवार की सुबह अपराधियों ने निशाना बनाया.

तीन की संख्या में अपराधियों ने काले रंग की बाइक से घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए बीच बाजार में स्वर्ण व्यवसायी भानु प्रताप गुप्ता के हाथ से सोना-चांदी से भरा थैला लूट लिया. वहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए भागने लगे. भागने के दौरान ज्वेलरी दुकानदार ने हिम्मत कर बाइक पर सवार एक अपराधी पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह अपराधी गिर पड़ा. गिरे हुए अपराधी पर बाजार के अन्य व्यवसायी ईंट पत्थर से मारने लगे.
तब तक अपराधी कमर से कट्टा निकाल कर फायर करते हुए उठ कर भागने लगा. इसके आगे दो अपराधी थैला लेकर बाइक से भाग रहे थे. अपराधी भरे बाजार में हथियार लहराते हुए तथा लगातार फायरिंग करते हुए भाग रहे थे. लगभग दो सौ गज तक भागने के बाद पैदल भाग रहा घायल अपराधी से बाजार के व्यवसायी हिम्मत करके कट्टा व गोली की परवाह किये बिना उस पर टूट पड़े और उसको पकड़ कर जमकर पिटाई करने लगे.
सूचना पाकर व गोली की आवाज सुनकर तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जवानों के साथ तरैया बाजार पहुंचे. व्यवसायियों के विरोध के बाद भी घायल अपराधी को भीड़ से निकाल कर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने घायल अपराधी के पास से दो कट्टा व कारतूस व दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया.
वहीं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर भाग रहे अपराधियों को मशरक तक पीछा किया. लेकिन बाइक से भाग रहे दो अपराधी ज्वेलरी से भरा थैला लेकर भागने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह, अमनौर थाना समेत कई थानों की पुलिस तरैया पहुंची. तरैया थानाध्यक्ष व डीएसपी ने स्वर्ण व्यवसायी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी व अपराधियों के मोबाइल के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की प्रयास में लगी हुए हैं.
घायल अपराधी छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी मदन प्रसाद के 26 पुत्र रवि कुमार गुप्ता का इलाज पुलिस कस्टडी में रेफरल अस्पताल तरैया चल रहा है. उसके निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. व्यवसायियों ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
व्यवसायियों ने एक घायल अपराधी को दो कट्टे व कारतूस के साथ पकड़ किया पुलिस के हवाले
लोगों की पिटाई से घायल अपराधी का पुलिस कस्टडी में रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज
अपराधी के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर अपराधियों को ट्रेस कर रही पुलिस
दो अपराधी ज्वेलरी से भरा थैला ले हुए फरार
छपरा से ही अपराधी स्वर्ण व्यवसायी का कर रहे थे पीछा
तरैया के स्वर्ण व्यवसायी भानु प्रताप गुप्ता ने बताया कि छपरा से गहने की खरीदारी कर तरैया दुकान पर आने के लिए बस से चला. तरैया बस स्टैंड में 10 बजे के लगभग बस से उतर कर हाथ में थैला लेकर दुकान की तरफ चलने लगा.
जैसे ही पोस्ट ऑफिस के गेट के सामने व दुकान के समीप पहुंचे कि पीछे से बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक ने मेरे हाथ से गहने वाला थैला झपट लिया और हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगा. उन्होंने बताया कि उसको छपरा में शक हुआ था कि उसका पीछा किया जा रहा है. वे सतर्कता के साथ तरैया पहुंचे. तब तक उनके साथ अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. तब तक व्यवसायी भानु ने एक ईंट उठाकर चला दिया.
वहीं दो अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए गहने की थैला लेकर बाइक से फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों द्वारा कट्टे से फायर की गयी गोली से तरैया के एक सैलून दुकानदार अखिलेश ठाकुर को आंशिक रूप से पीठ व सीने में गोली का छींटा लग गया. अपराधियों की गोली से घायल दुकानदार का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर की जा रही जांच
अपराधियों के दोनों मोबाइल के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों तक पहुंचने की प्रयास में लगी हुई है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस इस लूटी योजना के लाइनर तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. बताया जाता है कि इस घटना का तार छपरा जेल में बंद एक अपराधी से जुड़ा हुआ है. स्वर्ण व्यवसायियों की लूट को अंजाम देने में अपराधियों द्वारा अपाची बाइक का प्रयोग किया जाता है.
अपराधियों ने बीआरजीरोएए-6644 नंबर की अपाची बाइक से घटना को अंजाम दिया है. वहीं पूर्व में तरैया, पचौड़र व मढ़ौरा में भी स्वर्ण व्यवसायी को लूटने में अपराधी अपाची बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं. घटना के बाद व्यवसायी दहशत में जी रहे हैं. तरैया स्वर्ण व्यवसायी की लूट के द्वारा तरैया व पचौड़र के स्वर्ण व्यवसायी दुकानें बंद कर तरैया थाने पहुंच गये. वहीं अन्य व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल कायम है.
दुकानें बंद कर सभी स्वर्ण व्यवसायी पहुंच गये थाना
जिले में आये दिन बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं व तरैया में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा हथियारों के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से गहनों से भरा थैला लूट के बाद तरैया बाजार के स्वर्ण व्यवसायी समेत अन्य दुकानदार डरे-सहमे हुए हैं. घटना के बाद तरैया बाजार समेत क्षेत्र के सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर थाने पहुंचे. स्वर्ण व्यवसायियों ने पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर घटना को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं आखिर इस तरह की घटनाओं पर कब लगाम लगेगी. अपराधियों के बढ़ते मनोबल से लोग डर के साये में जी रहे हैं.
लोगों में चर्चा है आज कल आम से लेकर खास तक सुरक्षित नहीं है. जब पुलिस वालों की हत्या हो जा रही है, तो आम आदमी की कौन पूछता है. पूर्व में भी तरैया में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना हो चुकी है. इसमें अधिकतर अपराधी अपाची बाइक से घटना को अंजाम देते हैं. हाल ही में पचरौड़ बाजार स्थित न्यू आकाश ज्वेलर्स की व्यवसायी से अपाची सवार अपराधियों ने गहने का झोला छीन लिया था. स्वर्ण व्यवसायी इस तरह की घटना से क्षुब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें