11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा मनोज गुप्ता की कोर्ट में हुई गवाही

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग का मामला जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में फायरिंग के मामले में गुरुवार को घाघीडीह जेल में बंद दारोगा मनोज गुप्ता की गवाही एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की कोर्ट में करायी गयी. घटना 8 अगस्त 2008 की है. उस समय दारोगा मनोज […]

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग का मामला

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में फायरिंग के मामले में गुरुवार को घाघीडीह जेल में बंद दारोगा मनोज गुप्ता की गवाही एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की कोर्ट में करायी गयी. घटना 8 अगस्त 2008 की है. उस समय दारोगा मनोज गुप्ता ही कदमा थाना प्रभारी और केस के अनुसंधानकर्ता था. वर्तमान में मनोज गुप्ता सोनारी नौलखा अपार्टमेंट में पटना मीठापुर निवासी सीमा देवी की हत्या और पत्नी पूनम गुप्ता व चंदन श्रीवास्तव पर फायरिंग के मामले में जेल में बंद है.
गुुरुवार की सुबह पुलिस हिरासत में दारोगा मनोज गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया. एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की कोर्ट में गवाही के बाद मनोज गुप्ता कोर्ट परिसर में खुले में घूम रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें हाजत में ले जाना चाहा, लेकिन मनोज गुप्ता ने उन्हें फटकार लगा दी.
सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी अंजनी कुमार कोर्ट पहुंचे. उन्होंने मनोज गुप्ता को हाजत में बंद कराया. 8 अगस्त 2008 को कदमा बाजार में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में बंटी जायसवाल, मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू और अखिलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बंटी जायसवाल और मनोरंजन सिंह लल्लू को अदालत पूर्व में ही बरी कर चुकी है, अखिलेश सिंह के खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें