भाजपा व माकपा के कार्यकर्ता घायल
Advertisement
शीतलकूची में राजनीतिक हिंसा, भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़
भाजपा व माकपा के कार्यकर्ता घायल तृणमूल व भाजपा ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप कूचबिहार :एक बार फिर राजनीतिक संघर्ष के कारण कूचबिहार जिले के शीतलकूची में आतंक का माहौल कायम हो गया. गुरुवार की सुबह शीतलकूची थाना अंतर्गत भावेरथाना बाजार इलाके में दस दुकानों के साथ ही भाजपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ व […]
तृणमूल व भाजपा ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप
कूचबिहार :एक बार फिर राजनीतिक संघर्ष के कारण कूचबिहार जिले के शीतलकूची में आतंक का माहौल कायम हो गया. गुरुवार की सुबह शीतलकूची थाना अंतर्गत भावेरथाना बाजार इलाके में दस दुकानों के साथ ही भाजपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों पर लगा है.
इस घटना में भाजपा और माकपा के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वहीं घटना की खबर पुलिस को देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने के कारण स्थानीय महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर पुलिस के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. भयभीत व्यवसायियों ने दुकान को बंद दिया व इलाके में शांति स्थापित करने की मांग की. जबकि तृणमूल द्वारा आरोप को गलत बताकर अपने समर्थकों के घरों में आग लगाने का आरोप भाजपा के उपर लगाया गया है.
व्यवसायियों का आरोप है कि अचानक गुरुवार की सुबह बदमाशों के एक दल ने मोटरसाइकिल से पहुंचकर बमबाजी करते हुए दुकानों में लुटपाट शुरू कर दी. इसके साथ ही बंदूक दिखाकर दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. बदमाश इलाके से करीब 10-12 मोटसाइकिलें उठा ले गये. विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. इसमें करीब पांच भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके साथ ही इलाके के व्यवसायी तथा माकपा के सदस्य सदानंद राय को बुरी तरह से मारा-पिटा गया. वे माथाभांगा महकमा अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को बार-बार फोन करने पर भी वह समय पर नहीं पहुंचती है. आज भी पुलिस के घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर पुलिस के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यवसायी उत्तम बर्मन, बसंती राय ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल को नहीं जानते हैं. साधारण लोग शांति से जीना पसंद करते हैं. लेकिन वर्तमान परिस्थिति में हमलोगों का रहना मुश्किल हो गया है. इस पर पुलिस प्रशासन भी चुप है. बार-बार बोलने पर कुछ काम नहीं हो रहा है. वहीं भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के बदमाशों ने इलाके में अशांति का वातावरण बनाया है. अचानक 50-60 की संख्या में पहुंचे तृणमूल के बदमाशों ने इलाके में आकर बमबाजी करके पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद दुकानों में लुटपाट की और पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा. जिसमें तीन अस्पताल में भर्ती हैं.
घटना को लेकर कूचबिहार जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि पिछले एक माह से तृणमूल दीदी के बोलो कार्यक्रम को लेकर अशांति फैला रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया. वहीं कूचबिहार जिला तृनमुल अध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि भाजपा शीतलकूची मे अशान्ति फैला रही है. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के घर में आग लगा दिया गया. अशांति को लेकर कूचबिहार जिला माकपा के सचिव अनंत राय ने कहा कि आज तृणमूल बदमाशों ने लूटपाट किया है. दूसरे दिन भाजपा करेगी. पूरे जिले में यही हाल है. दोनों दल मिलकर अशांति फैला रहे हैं. माकपा इनलोगों के विरोध में आंदोलन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement