7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट गार्ड की हत्या में पांच धराये

नौकरी को लेकर रामनारायण की हुई हत्या अपराधियों ने स्वीकारी हत्या में संलिप्तता पताही : पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नाइट गार्ड रामनारायण बैठा के हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पताही के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के आदेश पाल गजेंद्र मंडल, अवनीश मंडल, अभिमन्यु मंडल, […]

नौकरी को लेकर रामनारायण की हुई हत्या

अपराधियों ने स्वीकारी हत्या में संलिप्तता
पताही : पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नाइट गार्ड रामनारायण बैठा के हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पताही के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के आदेश पाल गजेंद्र मंडल, अवनीश मंडल, अभिमन्यु मंडल, रंजीत पासवान व 13 वर्षीय बालक शामिल है, जबकि एक आरोपी मनीष मंडल फरार है.
पुलिस ने हत्या में उपयोग चाकू, रॉड को भी बरामद किया है. अपराधियों से पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि रामनारायण बैठा प्रोजेक्ट हाईस्कूल पताही में कॉन्टेक्ट पर नाइट गार्ड के पद पर नियुक्त थे. वह 2016 में बेला बैजू गांव के छोटी देवी हत्या कांड में जेल गया था. वर्ष 2019 में जेल से आने के बाद पुनः नाइट गार्ड के पद पर कार्य करने लगा. बैठा के जेल जाने के बाद गजेंद्र मंडल अपने पुत्र अवनीश मंडल को नाइट गार्ड के पद पर नौकरी लगाने के प्रयासरत में था.
जेल से आने के बाद पुनः नौकरी ज्वाइन करने के बाद आदेश पाल गजेंद्र मंडक ने अपने पुत्र एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 26 अगस्त को दिन के एक बजे पताही झंडा चौक स्थित गैरेज में बुला रॉड से सिर पर वार कर एवं चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर शव को बोरा में बंद कर बेला बैजू पथ में रूपौलिया पोखर स्टेट ट्यूबवेल के खंडहर में फेंक दिया था. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.
घटना के खुलासा में शामिल पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी, अपर थानाध्यक्ष गंगादयाल ओझा सहित सामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा की जायेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, दारोगा सुनील कुमार सिंह, बिरसा उरांव, शिव जलेंद्र सिह एवं पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें