रूपनारायणपुर : गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के बच्चों को दिखाया गया. विद्यालय के मुख्य लॉबी, लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम और प्रयोगशाला कक्ष में छात्रों को एकत्रित कर सुबह ग्यारह बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया.
प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर, वरिष्ठ शिक्षिका सुदेशना सरखेल, प्रधानाचार्य एमपी साह सहित सभी शिक्षक और स्टाफ भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समापन के बाद प्राचार्य श्री टेलर ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की नसीहत पर छात्रों को अमल करने को कहा. छात्रों ने हमेशा फिट रहने के लिए हर प्रकार के प्रयास करने का भरोसा दिया और फिट रहने का संकल्प लिया.