14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– — धनबाद से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक सतगांवा में बरामद, पांच गिरफ्तार

– — धनबाद से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक सतगांवा में बरामद, पांच गिरफ्तार – गिरिडीह-कोडरमा के बॉर्डर से हुई बरामदगी- शराब पिलाकर दोस्तों ने ही फिरौती मांगने वालों के हवाले किया था -बरवाअड्डा के होटल पंचवटी से किया गया था अगवा फोटो ले लेंगे गिरिडीह से– संवाददाता4धनबाद 25 अगस्त को बरवाअड्डा पंचवटी बार से […]

– — धनबाद से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक सतगांवा में बरामद, पांच गिरफ्तार – गिरिडीह-कोडरमा के बॉर्डर से हुई बरामदगी- शराब पिलाकर दोस्तों ने ही फिरौती मांगने वालों के हवाले किया था -बरवाअड्डा के होटल पंचवटी से किया गया था अगवा फोटो ले लेंगे गिरिडीह से– संवाददाता4धनबाद 25 अगस्त को बरवाअड्डा पंचवटी बार से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक हीरापुर निवासी अवधेश कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसकी बरामदगी गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. अवधेश को लेकर जा रहे पांच अपराधियों को भी पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधी जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष और मिठ्ठू पर पहले से भी अपहरण के मामले दर्ज हैं. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि अवधेश का अपहरण कर लिया गया था और इसके घर पर फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी. दोस्तों ने ही अगवा कर फिरौती मांगने वालों को दिया अवधेश यादव को उनके दोस्त शेखपुरा के अमित, रितेश और समस्तीपुर के पंकज ने ही पहले अगवा किया था. इसी काम के लिए सभी धनबाद आये थे. पंचवटी बार में शराब पीने के बाद इन लोगों ने उसे अपने साथ अय्याशी करने के लिए बंगाल चलने को कहा. गोविंदपुर में इन लोगों ने इसका मोबाइल छीन कर बंद कर दिया और जबरदस्ती इसके एटीएम कार्ड से 50 हजार की निकासी की. पैसों की निकासी करने के बाद इन्होंने अपहरणकर्तओं को फोन कर बुलाया. पांचों अपहरणकर्ता पहले से गोविंदपुर में इनका इंतजार कर रहे थे. अवधेश को बेहोश कर वे अपनी एसयूवी गाड़ी में साथ लेकर चले गये. अवधेश के तीनों दोस्तों को फिरौती मिलने के बाद दस लाख रुपये देने की बात कही गयी थी. कैसे हुई गिरफ्तारीधनबाद पुलिस ने गिरिडीह पुलिस को अवधेश के अपहरण होने की जानकारी दी थी. अपहरण की जानकारी पर गिरीडीह एसपी सुरेंद्र झा ने गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा. थानेदार ने पिहरा-सतगावां पथ पर खेरडा मोड़ पास पुलिस बल को लेकर वाहनों की जांच शुरू की. इस बीच एक एसयूवी तेज रफ्तार से पहुंची. पुलिस को देखकर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी. वाहन को भागता देख गावां थाना प्रभारी ने पीछा किया. गाड़ी भागकर कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र में जा घुसी. पुलिस भी उनके पीछे रही. सतगांवा थाना क्षेत्र के कलीडीह मोड़ के पास एसयूवी वाहन(बीआर 21एच 9000) को पकड़ लिया गया. 65 लाख की मांगी गयी थी फिरौती प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये मांगे थे. मामले को लेकर बरवाअड्डा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें