10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम किसान कुछ नै जानी, हमरा चाही खेत में पानी के नारों के साथ किसानों ने किया एनएच 333ए को जाम

सिकंदरा : अपर किऊल नहर का पानी मुख्य शाखा के टेल एंड तक नहीं पहुंच पाने से आक्रोशित तीन पंचायत के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को सिकंदरा जमुई के बीच जखराज स्थान के समीप एनएच 333ए को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बिछवे, सबलबीघा व भूल्लो पंचायत के बलबीघा, जगदीशपुर, बाबूपुर, दुबेडीह, रजपुरा, जानसीडीह, […]

सिकंदरा : अपर किऊल नहर का पानी मुख्य शाखा के टेल एंड तक नहीं पहुंच पाने से आक्रोशित तीन पंचायत के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को सिकंदरा जमुई के बीच जखराज स्थान के समीप एनएच 333ए को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बिछवे, सबलबीघा व भूल्लो पंचायत के बलबीघा, जगदीशपुर, बाबूपुर, दुबेडीह, रजपुरा, जानसीडीह, कोड़ासी, बहादुरपुर, बहरम्बा, बसबुट्टी, गुनहर, नीमा, हुसैनीगंज, जाजल, सरसा, मुबारकपुर समेत दर्जन भर गांव के किसान शामिल थे.

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप था की सिंचाई विभाग के द्वारा जाजल व बसबुट्टी गांव के समीप चेन संख्या 590 से 595 के बीच तीन ब्लॉक पिचिंग का निर्माण किया गया है. जिसमें से दो ब्लॉक पिचिंग का निर्माण नहर के सतह से ढाई फीट उपर कर दिया गया है.
जिसके कारण नहर का पानी चेन संख्या 580 से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. वहीं नहर के सतह से ब्लॉक पिंचिंग की ऊंचाई ज्यादा रहने के कारण डैम से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने पर नहर के बांध में कई जगहों पर सुराख हो गया है.
प्रदर्शनकारी किसान अविलंब ब्लॉक पिंचिंग को तोड़ कर पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंचाने की मांग कर रहे थे. किसानों का आरोप था की नहर के मेंटनेंस के नाम पर पदाधिकारियों के द्वारा करोड़ो रूपये की बंदरबांट की गई है. इस दौरान किसानों ने सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
सड़क जाम की सूचना पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान, डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंद्रन, अंचल अधिकारी विनोद कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत कर जाम हटवाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित किसान ब्लॉक पिंचिंग को अविलंब तोड़े जाने की मांग पर अड़े रहे.
इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शाहिद इकबाल ने भी मौके पर पहुंच कर किसानों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. लेकिन ब्लॉक पिंचिंग तुड़वाने के लिये सिंचाई विभाग के कार्यालयों का चक्कर लगा लगा कर थक चुके किसान टस से मस नहीं हुए. जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने नहर में बने ब्लॉक पिंचिंग का निरीक्षण कर अविलंब नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का आश्वासन किसानों को दिया. जिसके बाद किसानों ने सड़क जाम हटा लिया.
ब्लॉक पीचिंग का निरीक्षण कर तोड़ने का आदेश
किसानों के द्वारा सड़क जाम हटाने के बाद अधीक्षण अभियंता शाहिद इकबाल ने कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार व अन्य सहायक व कनीय अभियंता के साथ मुख्य नहर के चेन संख्या 590 से 595 के बीच बने तीनों ब्लॉक पीचिंग का निरीक्षण कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बंटी चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंद्रन, लोजपा जिलाध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान भी उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों के दबाब पर अधीक्षण अभियंता शाहिद इकबाल ने ब्लॉक पिचिंग को तोड़ने का निर्देश दिया. अधीक्षण अभियंता के आदेश पर ग्रामीणों ने जेसीबी द्वारा ब्लॉक पीचिंग को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें