आरा : एचडी जैन कॉलेज, आरा के परिसर में बॉटनी डिपार्टमेंट सेमेस्टर वन के छात्र-छत्राओं के द्वारा पौधारोपण किया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो सतीश कुमार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के एक बहुमूल्य हिस्सा बन गये हैं. जीवन को बेहतर बनाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. वहीं, डॉ अहमद मशूद ने कहा कि वनस्पति विभाग के छात्रों द्वारा लगाया गया गार्डन काफी समृद्ध हो चुका है.
Advertisement
बॉटनी के छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण बेहतर गार्डन बनाने का लिया गया संकल्प
आरा : एचडी जैन कॉलेज, आरा के परिसर में बॉटनी डिपार्टमेंट सेमेस्टर वन के छात्र-छत्राओं के द्वारा पौधारोपण किया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो सतीश कुमार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के एक बहुमूल्य हिस्सा बन गये हैं. जीवन को बेहतर बनाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. वहीं, डॉ अहमद मशूद ने कहा […]
अभी छात्रों द्वारा इसे और भी सुंदर और समृद्ध बनाया जायेगा. आनेवाले समय में गार्डन काफी आकर्षक लगेगा. डॉ अभय सिंह ने सामाजिक कार्यों से जुड़े छात्रों व पौधारोपण करनेवाले छात्रों के कार्यों की जांच कर पांचवें विषय में उचित नंबर दिया जायेगा.
इसलिए हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहें. वहीं, बॉटनी के पूर्व छात्र जशिम इकबाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा न्यू सिलेबस में सेमेस्टर वन में पर्यावरण के हित में पौधारोपण पांचवां सब्जेक्ट एड किया गया है. यह अगली पीढ़ी के लिए बहुत कारगर साबित होगा. इस फैसले को लेकर छात्रों में उत्सुकता बढ़ी है और कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बढ़ रही है.
धीरज कुमार ने कहा कि इस संसार में बढ़ती जनसंख्या की वजह से प्राकृतिक संसाधनों का जिस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है. इससे होनेवाली हानि व प्रदूषण से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. इस प्रभाव से बचने के लिए हम सभी छात्र-युवाओं को आगे आकर समाज हित में पौधारोपण करना होगा और पौधारोपण पर जोर देना होगा. बॉटनी की छात्रा पूजा ने कहा कि पौधा लगाने से ही दायित्व का इतिश्री नहीं हो जाता है. इसकी सिंचाई कर इसे वृक्ष बनाना हमारा कर्तव्य है.
छात्र सनोज कुमार ने कहा कि कैंपस में लगातार सभी विभागों द्वारा पौधारोपण किया जाना है. इससे आनेवाले समय में महाविद्यालय हरा-भरा नजर आयेगा. मौके पर शिक्षकों में डॉ जगदीश चौरसिया, डॉ पाठक, विकास, रवि, रूपा, निभा, रेखा, सोनम, अनिता, सुभ्रा, आरती, निशु, साक्षी, श्यामली, संस्कृति, अंजली, प्रत्क्षया, सोनाली एवं बॉटनी कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement