कुचायकोट : शराब की तस्करी को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने घंटों मंथन किया. शराब बिहार में इंट्री नहीं करें इसके लिए निगरानी को और चौकस किया गया है. यूपी बॉर्डर से जुड़ने वाली अन्य संपर्क पथों पर भी कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. बुधवार की शाम डीएम, एसपी राशिद जमां अधिकारियों के साथ पहुंचे. परिवहन विभाग के ऑफिस में बैठक कर चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों से वार्ता की.
Advertisement
शराब तस्करी को रोकने के लिए डीएम ने िकया मंथन
कुचायकोट : शराब की तस्करी को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने घंटों मंथन किया. शराब बिहार में इंट्री नहीं करें इसके लिए निगरानी को और चौकस किया गया है. यूपी बॉर्डर से जुड़ने वाली अन्य संपर्क पथों पर भी कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. बुधवार की […]
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिहार में इंट्री होने से पूर्व माल वाहक वाहनों को पूरी तरह से स्कैन कर लिया जाये. अगर शंका होती है तो उसकी विधिवत जांच के बाद ही इंट्री की अनुमति दी जाये. उत्पाद विभाग, पुलिस के अलावे परिवहन अधिकारियों को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
इसके साथ चेक पोस्ट पर सक्रिय इंट्री माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये है. बलथरी चेक पोस्ट पर सख्ती होने के कारण यूपी से जुड़े अन्य मार्गों का लाभ तस्कर ले रहे हैं. बॉर्डर पुलिस गश्त को बढ़ाने और चेक प्वाइंट पर जांच करने को कहा गया है. बैठक में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नरेश पासवान, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement