17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता बरतने वाली पर्यवेक्षिका हुई चयनमुक्त

छपरा (सदर) : सेविका-सहायिका के चयन प्रक्रिया में विभागीय नियमों की अवहेलना करने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं करने तथा विभागीय पदाधिकारियों को भ्रमित करने को ले एकमा प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका जहान्वी राज को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त कर दिया है. इस संबंध में एकमा की सीडीपीओ द्वारा […]

छपरा (सदर) : सेविका-सहायिका के चयन प्रक्रिया में विभागीय नियमों की अवहेलना करने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं करने तथा विभागीय पदाधिकारियों को भ्रमित करने को ले एकमा प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका जहान्वी राज को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त कर दिया है. इस संबंध में एकमा की सीडीपीओ द्वारा डीएम को प्रतिवेदन दिया गया था. इस पर महिला पर्यवेक्षिका से जवाब तलब किया गया था, परंतु जवाब तलब संतोषजनक नहीं दिये जाने के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की.

मालूम हो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में अगस्त माह के प्रारंभ से ही चल रही सहायिका-सेविका की नियोजन की प्रक्रिया में मानकों को नजर अंदाज करने, पक्षपात आदि को लेकर आरोप-प्रत्यारोप व कुछ जगह हंगामा भी हुआ था. यही नहीं, कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है.
बावजूद जगह-जगह से विभागीय कुछ पदाधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से सेविका-सहायिका के नियोजन में अनियमितता की शिकायतें जिला प्रशासन से वरीय पदाधिकारियों से लेकर पहुंच रही है. वहीं इस नियोजन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करने वाले कुछ प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारी भी चयन के मानकों को नजरअंदाज करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर आमजनों में चर्चाएं हैं.
वर्षों से बंद पड़े नलकूप को अविलंब चालू करें
रसूलपुर (एकमा) . सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लघु सिंचाई, नलकूप मरम्मत, बिजली विभाग, किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम, नहर प्रमंडल से संबंधित रसूलपुर, चनचौरा, नवादा व बलिया पंचायतों का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम ने रसूलपुर में वर्षों से बंद पड़े नलकूप को अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं चनचौरा पंचायत के वंशी छपरा गांव स्थित आंबेडकर भवन का निरीक्षण कर भवन के समीप राजकिशोर राम, जगलाल राम व रंगलाल राम के घरों में जाकर शौचालय बनवाने की सलाह दी. इसके पूर्व डीएम ने नवादा पंचायत के चड़वां पोखरा के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया व पोखरे की चारों तरफ पौधारोपण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया व पौधारोपण भी किया.
इस दौरान डीएम ने उपस्थित पीआरएस को कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. इस दौरान डीएम ने बताया कि प्रखंड के अंचल कार्यालय में बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षा बैठक कर कार्य योजनाओं को गति प्रदान की जायेगी. मौके पर बीडीओ डाॅ कुंदन कुमार, मुखिया वेदप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह, गणेश साह, राजू सिंह, विजय कुमार उपाध्याय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें