25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनिया बाबा मेले की तैयारी पूरी, उद्घाटन आज

महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका औपचारिक उद्घाटन गुरुवार की शाम होगा. शहर के राजेंद्र चौक, नखास चौक, फुलेना शहीद स्मारक, मौनिया बाबा मेला स्थल पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह, जिले की डीएम रंजीता, एसपी […]

महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका औपचारिक उद्घाटन गुरुवार की शाम होगा. शहर के राजेंद्र चौक, नखास चौक, फुलेना शहीद स्मारक, मौनिया बाबा मेला स्थल पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह, जिले की डीएम रंजीता, एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, नपं अध्यक्ष मंजू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह करेंगे. इधर मेले को देखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मेला स्थल पर मीना बाजार, लकड़ी की दुकान, विभिन्न प्रकार के झूले, मिठाई की दुकानें आदि सजने लगी हैं.

कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार की देखरेख में शहर के विभिन्न मोहल्ले में जर्जर बिजली के तारों को ठीक कर दिया गया है. गौरतलब हो कि 96 वर्षों से मौनिया बाबा मेले का आयोजन होता आ रहा है. यह मेला स्थल प्राचीनकाल के महान संत शिरोमणि मौनिया बाबा का समाधि स्थल है. यहां प्रत्येक वर्ष दो दिन भादो मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि जुलूस व अमावस्या के दिन महावीरी झंडा मेला लगता है.
इस मेले की शुरुआत शहर के नागा बाबा मठ के महंत स्वामी महादेव दास एवं उनके गुरु शिष्य भाई कृपालनंद महाराज की प्रेरणा से सन 1923 में हुई थी. महाराजगंज के स्थानीय निवासी द्वारा अपने माथे पर तिलक लगा कर इस अखाड़ा मेले की शुरुआत की गयी थी. मेले को प्रसिद्ध बनाने की कसम खायी थी. आज यह मेला उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मेला बना हुआ है.
अखाड़े का प्रदर्शन व झांकियां रहती हैं आकर्षण का केंद्र
29 की रात्रि व 30 अगस्त को दिन में निकलेगा अखाड़ा
महाराजगंज. शहर के अखाड़े में नागा बाबा का अखाड़ा प्रधान अखाड़ा, सिंहौता का आजाद अखाड़ा, मोहन बाजार, पकवा इनार, काजी बाजार अखाड़ा का प्रदर्शन करते हैं. प्रदर्शन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, सीता, रावण तथा हनुमान बनकर जो झांकी निकाली जाती है, वह काफी सराहनीय रहती है. इधर मेले का उद्घाटन 29 अगस्त की संध्या होगा.
उद्घाटन के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान महावीर की पूजा- अर्चना होगी. मौनिया बाबा स्थल पर मौनिया बाबा की भी पूजा होगी और उसके बाद शहर में जगह-जगह झांकी और प्रदर्शनी की धूम रहेगी. शहर के लोग मौनिया बाबा स्थान से अपने-अपने माथे पर मिट्टी का लेप लगाकर अखाड़ों का प्रदर्शन करते हैं, जो सुबह छह बजे तक चलता है. उसके बाद 30 अगस्त के दोपहर 1 बजे से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 32 अखाड़ों का प्रदर्शन किया जायेगा.
अखाड़ों में लोग हाथी, घोड़े, ऊंट, झांकी, बैंड- बाजे, डंके के साथ अपने-अपने हाथ में लाठी- डंडाें के साथ जय हो जय हो के उद्घोष के साथ मौनिया बाबा स्थल पर पहुंचते हैं. इस मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन सक्रिय है. मेले के दिन डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों के आने की सूचना है. मेले में महिला पुलिस, घुड़सवार पुलिस, वज्रवाहन की भी तैनाती रहती है.
मौनिया बाबा मेले में दरौंदा के एक दर्जन गांवों के अखाड़े होंगे शामिल
दरौंदा. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण अआड़े उत्तर बिहार के एेतिहासिक मौनिया बाबा मेले में शुक्रवार को शामिल होंगे. प्रखंड के नवलपुर, पकवलिया, सवानविग्रह, बेलागोविंदापुर, कौथुआ सारगपुर, उजांय, वैदापुर बिशुनपुरा, धनौता आदि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक मौनिया मेले में शामिल होंगे.
मौनिया बाबा मेले में अखाड़ों के प्रदर्शन की रहेगी धूम
महाराजगंज. उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को धूमधाम से निकालने को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ हरीश शर्मा ने मेले को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. अधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ- साथ सुरक्षात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. खासकर शहर में अखाड़ा जुलूस के समय नखास चौक, राजेंद्र चौक, शहीद स्मारक चौक पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. डीजे, आॅर्केस्ट्रा का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
अखाड़ा जुलूस पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिनियुक्त अखाड़े के प्रभारी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को यह ध्यान रखने को कहा गया है कि अखाड़ा ससमय निर्धारित मार्ग से ही जाये व वापस लौटे. उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32 अखाड़े शामिल होंगे. अखाड़ों में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड पार्टी सहित अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा, तलवार लेकर जय हो जय हो उद्घोष के साथ मौनिया बाबा स्थान पर पहुंचते हैं.
पसनौली, नवलपुर, कपिया, फतेहपुर, रामापाली, कौथुआ सारंगपुर, उजाय, वैदापुर, विशुनपुरा, अभूई, रमशापुर, सवान विग्रह, पकवलिया, बेला गोविंदापुर, धनछुंहा, बंगरा, करसौत, तेवथा, मानपुर, झझवा गांवों से भी अखाड़ा मौनिया बाबा स्थल पर पहुंचते हैं. मेले की शान रूकुंदीपुर का अखाड़ा जैसे ही शहर मे प्रवेश करता है, जहां अनुमडंल प्रशासन द्वारा बनाये गये मेला नियंत्रण कक्ष में बैठे पदाधिकारियों, मेला समिति के सदस्यों ने उठकर उनका स्वागत करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें