चौसा : धान रोपनी के बाद फसल की सोहनी का कार्य पूरा कर चुके किसानों को यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. चौसा स्टेशन पर बिस्कोमान गोदाम में खुले कृषक सेवा केंद्र चौसा पर विगत तीन दिनों से यूरिया खाद नदारद है.
Advertisement
कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया समाप्त, खाद को लेकर दर-दर भटक रहे अन्नदाता
चौसा : धान रोपनी के बाद फसल की सोहनी का कार्य पूरा कर चुके किसानों को यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. चौसा स्टेशन पर बिस्कोमान गोदाम में खुले कृषक सेवा केंद्र चौसा पर विगत तीन दिनों से यूरिया खाद नदारद है. धान की फसल पर यूरिया की टाप ड्रेसिंग का समय […]
धान की फसल पर यूरिया की टाप ड्रेसिंग का समय चल रहा है. ऐसे में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों को महंगी कीमत अदा कर मजबूरन बाजार अथवा पड़ोसी राज्य से यूरिया खरीदनी पड़ रही है. निर्मल सिंह, श्रीराम यादव, सुरेश कुमार, विश्वामित्र सिंह किसानों ने बताया कि एक तो ब्लॉक के सभी पैक्सों में यूरिया महीनों से समाप्त है.
इधर कृषक सेवा केंद्र में भी यूरिया समाप्त हो गया है. जबकि माघ नक्षत्र में धान की फसल में यूरिया का छिड़काव बेहद जरूरी माना जाता है. धान की फसल की सोहनी होने बाद क्षेत्र में यूरिया नहीं मिलने से क्षेत्र अन्नदाता यूरिया के लिए बाजार के भरोसे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कृषक सेवा केंद्र पर किसानों को जहां 270 रुपये प्रति बोरी यूरिया मिल जाता था. अब मजबूरी में 320 से 340 रुपये तक बाजार से खरीदना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement