प्राइवेट क्लिनिक ले जाने पर बीमारी का चला पता
Advertisement
रिटायर्ड बैंककर्मी की डेंगू से हो गयी मौत
प्राइवेट क्लिनिक ले जाने पर बीमारी का चला पता देवघर में डेंगू का प्रकोप देवघर :देवघर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप दिखने लगा है. डेंगू से बंपास टाउन निवासी रिटायर्ड यूको बैंक कर्मी विजय कुमार गुप्ता (76) की मौत हो गयी. उन्हें बुखार रह रहा था या डेंगू हुआ था, कभी इसकी भनक परिजनों […]
देवघर में डेंगू का प्रकोप
देवघर :देवघर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप दिखने लगा है. डेंगू से बंपास टाउन निवासी रिटायर्ड यूको बैंक कर्मी विजय कुमार गुप्ता (76) की मौत हो गयी. उन्हें बुखार रह रहा था या डेंगू हुआ था, कभी इसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी. अचानक सोमवार सुबह उन्हें सीने में दर्द होने लगा तो परिजन देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित निगम कार्यालय के समीप प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक में ले गये. वहां जांच में डेंगू निकला. गंभीर हालत देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया.
वहां भी डॉक्टर ने डेंगू बताते हुए अन्य जांच कराया तो पता चला कि डेंगू के कारण शरीर का ऑर्गेन काम करना बंद कर दिया है. इलाज के दौरान वहीं बुधवार सुबह में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उनके शव लेकर देवघर लौट आये. वे अपने पीछे विधवा पत्नी सहित दो पुत्र, एक पुत्री व भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वे सदस्य भी रहे हैं और सेवा काल में कई बार बैंक यूनियन के पदाधिकारी भी चुने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement