बोकारो :जिला प्रशासन ने बुधवार को बोकारो एयरपोर्ट के पास से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट के पास चहारदीवारी से सटे सैकड़ों झुग्गी-झोंपड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. लोगों का आशियाना उनकी आंखों के सामने ही ढह गया. चास एसडीओ हेमा प्रसाद के नेतृत्व में अंचलाधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी व बीएसएल के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था. प्रशासन के सेक्टर 12 मोड़ के पास कार्रवाई शुरू करते ही सेक्टर 12 की ओर चहारदीवारी से सटे झुग्गी झोंपड़ी के लोग अपना अपना सामान हटाने लगे.
लोग सामानों को निकाल कर पास के मैदान में रख रहे थे. चास एसडीओ ने बताया : एयरपोर्ट की चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण को हटाने के पूर्व कई बार स्थान खाली करने की अपील बीएसएल व प्रशासन द्वारा की जा चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद लोगों ने अपना सामान अपनी झुग्गी झोपड़ी को नहीं हटाया. अंततः प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाना शुरू किया है. उन्होंने बताया : सेक्टर 12 की ओर काफी लोगों ने स्वतः अपनी संरचनाओं को हटा दिया है. जिन्होंने अपनी संरचनाओं को नहीं हटाया है, उसे प्रशासन हटा रहा है.