दूध कारोबारी से पैकेट दूध का सैंपल किया जब्त
Advertisement
जारबंद पानी को लेकर एफएसओ का छापा, सैंपल जब्त
दूध कारोबारी से पैकेट दूध का सैंपल किया जब्त सोहन साव की फ्रैक्ट्री से जारबंद पानी के नमूने जब्त चाईबासा :फूड सिक्योरिटी ऑफिसर्स की टीम ने बुधवार को जारबंद पानी का कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नीमडीह स्थित सोहन साव के आवास पर चल रहे जार बंद पानी की फ्रैक्ट्री पर टीम […]
सोहन साव की फ्रैक्ट्री से जारबंद पानी के नमूने जब्त
चाईबासा :फूड सिक्योरिटी ऑफिसर्स की टीम ने बुधवार को जारबंद पानी का कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नीमडीह स्थित सोहन साव के आवास पर चल रहे जार बंद पानी की फ्रैक्ट्री पर टीम ने दबिश देकर पानी के कई जार को सैंपल के तौर पर जब्त किया. जब्त पानी के जार को जांच के लिये रांची भेजा जायेगा. इसके बाद टीम ने इस धंधे में लगी कई अन्य फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा, लेकिन लेकिन सोहन साव की फैक्ट्री में पड़े छापे की भनक मिलने पर सभी कारोबारी अपनी फैक्ट्रियां बंद कर फरार हो चुके थे.
इसके आलावा काली मंदिर के पास स्थित एक पैकेट बंद दूध के होलसेलर की दुकान में भी छापा मारा गया. यहां से भी दूध का पैकेट का सैंपल जब्त किया गया है. उसे भी जांच के लिये रांची भेजा जायेगा. एसडीपी परितोष ठाकुर ने छापामारी की पुष्टि करते हुए कहा कि छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. काफी दिनों से शहर में जारबंद पानी की अवैध आपूर्ति की सूचना मिल रही थी. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है. जांच में सही मानक का पानी नहीं मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
नीमडीह के अलावा शहर के अन्य कुछ हिस्सों में भी छापामारी की गयी. मालूम हो कि चाईबासा में लगभग 15 से 20 अवैध फ्रैक्ट्रियों में बोतलबंद पानी बनाया जा रहा है. एफएसओ समय-समय पर छापेमारी करती रहती है, ताकि लोगों को गलत पानी न मिले. शिकायत मिलने पर ही छापामारी हुई. शिकायत मिली कि बोतलबंद पानी पूरी तरह से फिल्टर नहीं होने पर भी उसे सप्लाई कर दिया जाता है. इससे लोगों की सेहत को नुकसान होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर एफएसओ की टीम के अलावा पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप: शहर में एफएसओ की टीम द्वारा जारबंद पानी के खिलाफ अभियान चलाये जाने की खबर से शहर के पानी व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. इस कारोबार में रगे अधिकतर व्यापारी इसकी सूचना पाते ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गये. इसके कारण आज शहर के कई इलाकों में जारबंद पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement