नागराकाटा : हाथियों के एक झुंड ने गांव में प्रवेश कर ताडंव मचाते हुए पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना बानरहाट थाना स्थित करबला चाय बागान का है. घटना से इलाके में आतंक का माहौल छाया हुआ है. स्थानीय एवं वन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निकट स्थित हाथियों के एक झुंड निकलकर गांव में प्रवेश कर गया.
गांव में प्रवेश करते ही हाथी उत्पात मचाते हुए सबसे पहले करबला चाय बागान निवासी फकीरा उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद पास के गौतम छेत्री के घर को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ मचाया. इसी तरह से चंदा छेत्री, सुमित्रा भुइंया, सनम मंगर के घर को क्षतिग्रस्त कर समान चट कर गया. पीड़ितों ने बताया कि हाथियों ने घर के साथ रखा हुआ समान भी नष्ट कर दिया है. हमारे परिवार के ऊपर आफत आ गयी है. वन विभाग एवं प्रशासन से पीड़ित ने मदद की गुहार लगायी है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित को सरकारी नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिया जाएगा.