जीआरपी ने निकाली कॉल डिटेल संदिग्ध नंबर के धारक की खोज
Advertisement
हत्या के दिन जितेंद्र के मोबाइल पर एक संदिग्ध नंबर से 21 बार आया था कॉल
जीआरपी ने निकाली कॉल डिटेल संदिग्ध नंबर के धारक की खोज संदिग्ध नंबर से घटना के दिन जितेंद्र की होती रही है बातचीत मोतिहारी :बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर रविवार रात अरेराज जनेरवा के जितेंद्र सिंह की गोली मार हत्या मामले में जीआरपी को सुराग मिला है. जीआरपी ने मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला […]
संदिग्ध नंबर से घटना के दिन जितेंद्र की होती रही है बातचीत
मोतिहारी :बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर रविवार रात अरेराज जनेरवा के जितेंद्र सिंह की गोली मार हत्या मामले में जीआरपी को सुराग मिला है.
जीआरपी ने मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला है. उससे यह बात सामने आयी है कि घटना के दिन एक संदिग्ध नंबर से जितेंद्र के मोबाइल पर 21 दफा इनकॉमिंग कॉल आया है. उस संदिग्ध नंबर से जितेंद्र की लगातार बातचीत हुई है. वह मोबाइल नंबर किसका है, जीआरपी अब इसका पता लगाने में जुटी है.
जीआरपी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा. सोमवार की रात आरोपी राजकिशोर सिंह, मिकु सिंह व सरदार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर हरसिद्धि के बैरियाडीह में छापेमारी की गयी. सभी आरोपी घर में ताला बंद कर फरार है.
राजकिशोर की दुसरी पत्नी के मायके कोईरिया टोला में भी छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. छापेमारी रेल डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. साथ में रेल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement