19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दल से आये योग्य लोगों को मिलेगा दायित्व

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य हासिल करने पर दिया जोर, कहा,सुचारु रूप से पार्टी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का किया आह्वान माना : मिस्ड कॉल व फॉर्म से बने सदस्यता की संख्या में अंतर कोलकाता :प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि अन्य पार्टियों […]

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य हासिल करने पर दिया जोर,

कहा,सुचारु रूप से पार्टी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का किया आह्वान

माना : मिस्ड कॉल व फॉर्म से बने सदस्यता की संख्या में अंतर
कोलकाता :प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए योग्य लोगों को जिम्मेदारी मिलेगी, ताकि वे अपने पार्टी के विस्तार में अपनी भूमिका निभा सकें. इसके साथ ही श्री घोष ने बंगाल में पार्टी की सदस्यता का लक्ष्य एक करोड़ हासिल करने पर भी जोर देते हुए स्वीकार किया कि फार्म भर कर बनाये गये सदस्यों की संख्या और मिस्स्ड कॉल के जरिये पंजीकृत सदस्यों की संख्या में अंतर है और यह अंतर मोबाइल की संख्या कम रहने की वजह से है.
श्री घोष मंगलवार को आइसीसीआर में पार्टी के सांगठनिक चुनाव के पहले आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के अवसर पर ये बातें कहीं. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव (संगठन) शिवप्रकाश जी, केंद्रीय सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष असीम घोष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
श्री घोष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल की सदस्यता अभियान को सराहा है, हालांकि बंगाल में कुल मतदाता 6.5 करोड़ हैं. इनमें से भाजपा को लोकसभा चुनाव में 2.30 करोड़ मत मिले हैं.
पिछली बार जब भाजपा को 86 लाख वोट मिले थे, लेकिन सदस्यों की संख्या 42 लाख थी. इस बार एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अभी तक मात्र 80 लाख 35 हजार सदस्य बनाये गये हैं. कुछ जिलों में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है, लेकिन कुछ जिलों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन नहीं है, लेकिन उन इलाकों में भी सदस्य बनाने होंगे. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. इसका ही प्रशिक्षण शिविर आज आयोजित किया गया है, क्योंकि पार्टी से ऐसे बहुत से लोग जुड़े हैं, जो भाजपा की रीति-नीति से परिचित नहीं हैं.
उन्हें पार्टी की रीति-नीति से परिचित कराना होगा. पार्टी का विस्तार हुआ है, लेकिन जिस तरह से सदस्यता अभियान सुचारू रूप से संपन्न हुआ है. उसी तरह से चुनाव प्रक्रिया भी बिना किसी विवाद के सुचारू रूप से संपन्न होगा और ऐसी कोई घटना नहीं घटेगी, जिससे भाजपा की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें