21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीआरएफ के डीजी ने केबीसी में जीता 25 लाख, शहीदों के नाम दिया दान, झारखंड कैडर के आइपीएस हैं एसएन प्रधान

रांची : एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान (सत्यनारायण प्रधान) ने केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में 25 लाख रुपये जीता. यह राशि उन्होंने शहीद जवानों के नाम करने की बात कही. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उक्त राशि भारत के वीर एकाउंट फंड में ट्रांसफर कर दी. श्री प्रधान 1988 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस […]

रांची : एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान (सत्यनारायण प्रधान) ने केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में 25 लाख रुपये जीता. यह राशि उन्होंने शहीद जवानों के नाम करने की बात कही. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उक्त राशि भारत के वीर एकाउंट फंड में ट्रांसफर कर दी. श्री प्रधान 1988 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं. फिलवक्त वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. इस एपिसोड का प्रसारण केबीसी के कर्मवीर सेक्शन में 30 अगस्त को सोनी टीवी पर रात नौ बजे किया जायेगा. केबीसी में एनडीआरएफ टीम का एपिसोड 24 अगस्त को तैयार किया गया था.

  • केबीसी के कर्मवीर सेक्शन के तहत 30 अगस्त को प्रसारित होगा एपिसोड
  • ऑपरेशन महालक्ष्मी की सफलता पर मिला था आमंत्रण
27 जुलाई को मुंबई से 65 किमी दूर बदलापुर-वंगानी रेलवे स्टेशन का ट्रैक बारिश में डूब गया था. इसमें महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन फंस गयी थी. ट्रेन में फंसे करीब 700 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया था. अमिताभ बच्चन ने एनडीआरएफ टीम को बधाई दी थी. उन्होंने केबीसी के कर्मवीर सेक्शन में आने के लिए डीजी एसएन प्रधान व उनकी टीम को आमंत्रित किया था.
केबीसी से निमंत्रण मिलने के समय ही उन्हें बता दिया गया था कि रियलिटी शो में जो भी राशि एनडीआरएफ की टीम जीतेगी, वह शहीदों के फंड में दान की जायेगी. इस पर जब केबीसी प्रबंधन तैयार हुआ, तब मुंबई जाकर इनके नेतृत्व में टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें जीत का श्रेय पूरी एनडीआरएफ की टीम को जाता है.
एसएन प्रधान, डीजी, एनडीआरएफ
कौन हैं एसएन प्रधान
  • एसएन प्रधान 1988 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं, मूल रूप से श्री प्रधान ओड़िशा के कटक के रहनेवाले हैं
  • हैदराबाद विवि से राजनीति शास्त्र में एमए, जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में एमफिल किया है
  • बिहार में आरा सहित कई जिलों के एसपी रहे
  • तकनीकी तौर पर झारखंड पुलिस को मजबूत करने में इनका अहम योगदान माना जाता है
  • पत्नी विस्मिता तेज कोयला मंत्रालय, नयी दिल्ली में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं.
झारखंड कैडर के आइपीएस हैं एसएन प्रधान
अमिताभ बच्चन ने किया था ट्वीट : महानायक अमिताभ बच्चन ने एनडीआरएफ के जज्बे व उपलब्धियों को देखते हुए टीम के अधिकारियों व जवानों के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था कि एनडीआरएफ एक शक्ति है, जो प्राकृतिक आपदा के दौरान संकट में पड़े लोगों को बचाने के लिए अपनी असीम प्रतिबद्धता के साथ आश्वस्त है. गर्व व सलामी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें