रांची : एक सितंबर से मेन रोड पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद करने के विरोध में मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. रांची जिला ई-रिक्शा मजदूर संघ के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर निगम अगर अपने निर्णय को वापस नहीं लेता है] तो बुधवार से शहर के सभी ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर रहेंगे.
Advertisement
निगम ने कहा, दूसरे रूट पर चलायें तो आपत्ति नहीं है, चालकों ने जताया विरोध
रांची : एक सितंबर से मेन रोड पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद करने के विरोध में मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. रांची जिला ई-रिक्शा मजदूर संघ के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर निगम अगर अपने निर्णय को वापस नहीं लेता है] तो बुधवार […]
इधर, हड़ताल को देखते हुए बुधवार को ही नगर निगम में ई-रिक्शा चालकों के साथ निगम अधिकारियों की बातचीत होगी. हालांकि, निगम अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि मेन रोड पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. अगर ई-रिक्शा चलाना ही चाहते हैं तो दूसरे रूट पर चलायें, हमें आपत्ति नहीं है. लेकिन मेन रोड में इसे चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
सवारियों को उतार कर खड़ा किया ई-रिक्शा
दूसरी तरफ, मेन रोड में विरोध प्रदर्शन कर रहे चालकों ने जहां मौका मिला वहीं ई-रिक्शा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं कई ई-रिक्शा से सवारियों को उतार दिया गया. इससे मेन रोड में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची तो ई-रिक्शा चालकों को सड़क से हटाया गया.
अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक का किराया 5 रुपया
रांची़ मेन रोड (अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक) के बीच एक सितंबर से ई-रिक्शा का परिचालन बंद हो जायेगा. ऐसे में आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम पांच-पांच मिनट के अंतराल पर 10 सिटी बसों का परिचालन करेगा.
इसके लिए निगम द्वारा पांच रुपये किराया निर्धारित किया गया है. मतलब पांच रुपये में लोग अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक जा सकते हैं. ज्ञात हो कि इस रूट पर केवल ई-रिक्शा का परिचालन होता था़ इस कारण चालक आमजन से 10 रुपया किराया लेते थे.
टाटा की नयी बसें चलेंगी
ई-रिक्शा के बंद होने के बाद नगर निगम टाटा कंपनी की 10 नयी बसों को इस सड़क पर उतारेगा. बसों की खरीदारी निगम ने वर्ष 2017 में की थी. कुछ दिनों तक ये बसें चलीं, इसके बाद से निगम के बकरी बाजार स्टोर व नागा बाबा खटाल में खड़ी हैं. एक सितंबर से शुरू होनेवाली इस सेवा के लिए इन बसों की साफ-सफाई करवायी जा रही है. बसों के परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आये, इसके लिए चार बसों को स्टैंड बाइ में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement