Advertisement
पटना : बिहटा-सरमेरा फोरलेन सड़क पर जल्द शुरू होगा काम
पटना : पटना जिले में 46.2 किमी लंबे बिहटा-सरमेरा फोर लेन सड़क की सबसे बड़ी बाधा बने बिहटा के गोनवा गांव में 530 मीटर लंबाई जमीन का अधिग्रहण कर निर्माण कंपनी बीएसआरडीसीएल को सौंप दिया गया है. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की उपस्थिति में अधिग्रहित सड़क पर काम भी प्रारंभ हो गया. आयुक्त […]
पटना : पटना जिले में 46.2 किमी लंबे बिहटा-सरमेरा फोर लेन सड़क की सबसे बड़ी बाधा बने बिहटा के गोनवा गांव में 530 मीटर लंबाई जमीन का अधिग्रहण कर निर्माण कंपनी बीएसआरडीसीएल को सौंप दिया गया है.
सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की उपस्थिति में अधिग्रहित सड़क पर काम भी प्रारंभ हो गया. आयुक्त ने बताया कि अगले तीन दिन के भीतर बिहटा-सरमेरा के इस पूरे विवादित 5.37 किमी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. विधि व्यवस्था की किसी भी समस्या से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ ही 200 से अधिक संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी इस क्षेत्र में की गयी है.
दस-दस पोकलेन व जेसीबी मशीन भी दी : संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त ने निर्माण कंपनी के डीजीएम नवाब आलम को बिहटा–सरमेरा के इस लिंक रोड को पूरा करने के लिए टाइमफ्रेम बनाकर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में रिसोर्स, मशीनरी व मैनपावर लगाते हुए तीन दिनों दिनों में इस पूरे 5.37 किमी में अलग-अलग जगह से कार्य की शुरुआत की जाये. इसके लिए कम से कम 10 पोकलेन और 10 जेसीबी की व्यवस्था भी करायी जायेगी.
चार दिनों के अंदर जमा हो मुआवजे की राशि
समीक्षा के क्रम में डीएलएओ पटना द्वारा आयुक्त को बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में निर्धारित दर से रैयतों को मुआवजे की राशि का भुगतान किया जा रहा है.
इच्छुक अधिकांश रैयत कोे मुआवजे की राशि दे दी गयी है. मुआवजे की राशि नहीं लेने वाले कई रैयत के मुआवजे की राशि को न्यायालय में जमा कर दिया गया है. अब बहुत थोड़े बचे हुये रैयतों को मुआवजे की राशि देना शेष है. इस पर आयुक्त ने निर्देश दिया गया कि गोनवां, चचौर, पाली, जमलपुरा, दरियापुर, कोरमा, चेसी एवं ममरेजपुर आदि गांवों में इस फोर लेन सड़क के निर्माण में जिन रैयतों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है.
इनके तमाम शेष बचे रैयतों को चार दिन के अंदर मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया जाये. अगर कोई रैयत इस दर के विरूद्ध न्यायालय में अपील करना चाहें तो उनकी मुआवजा राशि को भी 30 अगस्त तक न्यायालय में जमा करा दिया जाये. जिस रैयत ने मुआवजा राशि नहीं ली है, उनकी मुआवजा राशि न्यायालय में जमा होने पर वे कार्य में बाधा नहीं डालेंगे. आयुक्त ने कहा कि न्यायालय द्वारा जो भी दर निर्धारित किया जायेगा, उसी दर पर प्रशासन रैयत को भुगतान करेगा.
20 किमी का कार्य पूरा, 21 किमी कार्य प्रगति पर
प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि बिहटा-सरमेरा फोरलेन की पटना जिला में कुल लंबाई 46.2 किमी है, जिसमें 20 किमी का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि शेष बचे 26.2 किमी में से लगभग 21 किमी में कार्य प्रगति पर है. पटना जिला में सड़क के 5.37 किमी में जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाने के कारण सड़क का निर्माण बाधित था. अधिग्रहण की इन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए आयुक्त ने आज गोनवा गांव एवं उसके आस–पास के क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएम कुमार रवि, सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव कुमार के अलावा कई वरीय अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
आज भी मेगा अतिक्रमण हटाओ
अभियान रहेगा स्थगित : बिहटा-सरमेरा फोर लेन सड़क निर्माण में बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाये जाने की वजह से सोमवार को पटना में मेगा अतिक्रमण अभियान स्थगित रहा. मंगलवार को भी इस वजह से पटना में अभियान नहीं चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement