अररिया : छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन 27 अगस्त से लिया जायेगा. इसके लिए कोटिवार व विषयवार रिक्ति व रोस्टर तैयार कर लिया गया है. इसके तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा.
जिले में माध्यमिक में 242 व उच्च माध्यमिक में 302 पद रिक्त है. माध्यमिक सबसे ज्यादा जिला परिषद में 212, नगर परिषद अररिया में 14, फारबिसगंज नगर परिषद में 13 व नगर पंचायत जोगबनी में मात्र तीन रिक्त पद है. उच्च माध्यमिक में भी सबसे ज्यादा पद जिला परिषद 266 नगर परिषद अररिया में 16, नगर परिषद फारबिसगंज में 13 व नगर पंचायत जोगबनी में मात्र पांच रिक्त पद है.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नियोजन कैलेंडर के अनुसार इन रिक्त पदों के लिए आवेदन के बाद मेधा सूची की तैयारी 27 सितंबर से नौ अक्तूबर तक और मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 14 अक्तूबर तक किया जायेगा. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 19 अक्तूबर व मेधा सूची का प्रकाशन 19 अक्तूबर व मेधा सूची पर आपत्ति 21 अक्तूबर से चार नवंबर तक लिये जायेंगे.
आपत्ति का निराकरण 11 नवंबर तहक व मेधा सूची का प्रकाशन 15 नवंबर को किया जायेगा. मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान जांच 18 से 22 नवंबर तक व नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर तक किया जायेगा. मेधा सूची के अनुमोदन के बाद इसका सार्वजनीकरण 26 नवंबर को किया जायेगा.
जिलास्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के बाद नियोजन पत्र 29 नवंबर को निर्गत किया जायेगा. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए विष्ज्ञय व कोटिवार रिक्ति तैयार हो गयी है. रिक्ति की सूचना सभी नियोजन इकाई को दे दी गयी है. माध्यमिक में 242 व उच्च माध्यमिक में 302 पद के लिए नियोजन होगा. इसके लिए आवेदन 27 अगस्त से लिये जायेंगे.