13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस का इंजन बोगी से अलग पौने दो घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

कटिहार : नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. घंटे भर अधिकारी एवं कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर भागम भाग की स्थिति उत्पन्न रही. यात्रा कर रहे यात्री काफी भयभीत रहे. सोमवार की सुबह 9:55 बजे ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर […]

कटिहार : नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. घंटे भर अधिकारी एवं कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर भागम भाग की स्थिति उत्पन्न रही. यात्रा कर रहे यात्री काफी भयभीत रहे. सोमवार की सुबह 9:55 बजे ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची.

25 मिनट ठहराने के पश्चात ज्योंहि सिग्नल हुआ. ट्रेन गार्ड के द्वारा ड्राइवर को हरी झंडी दिखाने पर चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. लेकिन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन छह कोच को लेकर चल पड़ी और पूरी ट्रेन को छोड़कर आगे बढ़ गयी.
फिर कुछ दूर आगे जाने के बाद छह बोगी भी ट्रेन से खुल गयी. सिर्फ इंजन चलते बनी. ट्रेन चालक यह देखते ही इंजन को रोक दिया. इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री काफी भयभीत हो गये. कुछ ही देर में रेलवे के उच्चाधिकारी का दल प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
अधिकारियों के निर्देश पर इंजन एवं कोच को पुनः प्लेटफार्म की ओर लाया गया. फिर नये सिरे से सभी कोच की जांच विशेषज्ञ के द्वारा कराने के बाद हुक को लगाया गया. इस अवधि में पौने दो घंटे ट्रेन कटिहार में रुकी रही. राजधानी जैसे ट्रेन का हुक खुलने की घटना से रेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.
क्या कहते हैं यात्री : यात्रा कर रहे यात्री समित्रों भौमिक, एम आलम, रमेश चंद्रा, रमेश चक्रवर्ती, आर अधिकारी, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी ने कहा कि कटिहार से जैसे ही ट्रेन खुली तो एक झटका के साथ धीरे-धीरे ट्रेन रुक गयी.
झटका इस तरह का था कि हम लोग कोच में और संतुलित हो गये. बच्चे सीट पर से नीचे कोच की सतह में जा गिरे. ऐसी स्थिति में हम सब काफी घबरा गये. अपने-अपने सीट से उठकर गेट की ओर दौड़ पड़े तो देखा कि ट्रेन पटरी पर है.
तब हम लोगों ने राहत की सांस ली. पहले झटके में हम लोग को ऐसा एहसास हुआ कि ट्रेन पटरी से उतर गया हो और घटना हो गयी है. इसलिए घबराते हुए गेट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन स्थिति पता किया तो मालूम हुआ कि कोच का हुक इंजन से खुल गया है. इंजन चली गयी है.
कोच रुक गया है. यात्रियों ने एक स्वर से कहा कि रेल प्रशासन को इस दिशा में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सकें. यात्रियों ने यह भी कहा कि अगर ट्रेन अपनी रफ्तार में होती तो बड़ी घटना घट सकती थी. यात्रियों में अंदर से काफी भयभीत और चेहरे पर रेल प्रशासन के प्रति गहरा रोष था.
बाेले स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 9:55 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर आयी और 11:40 बजे प्रस्थान किया गया. पौने दो घंटा कटिहार में रुकी रही.
बिना पानी पहुंची ट्रेन
ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से बिना पानी के ही कटिहार पहुंच गयी. कटिहार में पानी आपूर्ति करने के पश्चात ट्रेन को रवाना किया गया. उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि सुबह 4:20 बजे पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी. 4:30 बजे पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली, तो शौचालय एवं बेसिन से पानी गायब हो गया. ट्रेन सुबह 6:35 बजे बरौनी पहुंची. बरौनी रेलवे स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें