पौआखाली : सावन का पावन महीना भले ही समाप्त हो चुका है़ लेकिन झारखंड स्थित बाबा नगरी देवघर जाने का सिलसिला भाद्र मास में भी जारी है. इलाके से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के जरिये बाबा वैद्यनाथ धाम की पवित्र यात्रा पर निकल रहे हैं.
Advertisement
कांवरियों का जत्था देवघर रवाना
पौआखाली : सावन का पावन महीना भले ही समाप्त हो चुका है़ लेकिन झारखंड स्थित बाबा नगरी देवघर जाने का सिलसिला भाद्र मास में भी जारी है. इलाके से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के जरिये बाबा वैद्यनाथ धाम की पवित्र यात्रा पर निकल रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार […]
इसी क्रम में सोमवार के दिन पौआखाली बाजार से भी बाबा नगरी देवघर के लिए शिवभक्तों का जत्था रवाना हुआ है. जो सोमवार के दिन ही सुल्तानगंज स्थित पावन गंगाजल भरकर कांवर लिए देवघर के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं.
कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु मनोज साह, संजीव साह, सुधीर यादव, संतोषी देवी, मीठी, सुषमा आदि ने कहा है कि देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ का पावन गंगाजल से जलाभिषेक कर समस्त प्राणियों के सुख शांति और समृद्धि की हमलोग कामना करेंगे तथा देश में अमन शांति और उन्नति के लिए भी प्रार्थना करेंगे.
इनसे ठीक एक दिन पहले पौआखाली बाजार से ही युवा संगठन के सदस्य अंकित सिंह,अभिषेक ठाकुर, सचिन साह, पुष्कर साह भी देवघर के लिए कांवर यात्रा पर निकले हुए हैं. ज्ञात हो कि मंगलवार के दिन भी डुमरिया पंचायत के चपाती गांव एवम् पौआखाली बाजार से दर्जनों शिवभक्त बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement