सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलौथ गांव में रविवार की रात सरायरंजन के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की पत्नी के साथ मारपीट कर नकाबपोश अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिजनों ने मुसरीघरारी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. बी.एलौथ निवासी गृह स्वामी सह भाजपा नेता पवन शर्मा ने बताया कि रविवार की रात गांव में ही अपने बच्चों को मेला दिखाने ले गये थे.
करीब 9 बजे दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उनके घर में मुख्य द्वार से प्रवेश कर गया. प्रवेश करने के बाद उनकी पत्नी पूजा कुमारी किचन में खाना बना रही थी. इसी दौरान दोनों अज्ञात नकाबपोश युवकों ने किचन में घुसकर सिर पर रॉड से प्रहार कर उनके गले से मंगलसूत्र चैन व मोबाइल छीन कर घटनास्थल से फरार हो गये.
मेला से पवन शर्मा अपने बच्चों के साथ वापस घर लौटे तो देखा कि पत्नी बेहोश पड़ी है. इसके बाद होश में लाकर इलाज के लिए समस्तीपुर स्थित एक निजी में भर्ती कराया गया. मुसरीघरारी पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. पूछे जाने पर इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन भी की है. आवेदन प्राप्त होने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.