अवैध ऑटो, टोटो के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन
कार्रवाई न होने पर दो सितंबर से शुरू होगी बेमियादी हड़ताल
दुर्गापुर : शहर में ऑटो एवं टोटो (ई-रिक्शा) चालको का मनमानी के खिलाफ मिनी बस मालिकों ने सोमवार से शहर में मिनी बसों की सेवा बंद कर दी. उनका दावा है कि उनका व्यवसाय लाभप्रद नहीं रह गया है. यात्रियों को इससे भारी परेशानी हुई. मिनी बस सेवा बंद करने का समर्थन रानीगंज एवं आसनसोल के भी बस मालिक संगठनों ने किया.
स्कूली छात्रों, शिक्षकों एवं कार्यालयों में कामकाज करने वाले डेली पैसेंजरों को काफी परेशानी हुई. बस सेवा बंद होने की खबर मिलते ही बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को महकमाशासक अनिर्वाण कोले ने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ जरूरी बैठक की एवं उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अवैध ऑटो, टोटो चालकों पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. महकमा शासक के आश्वासन के बाद देर शाम से शहर में मिनी बस सेवा शुरू कर दी गई.
उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर महकमा के अधीन 270 मिनी बस विभिन्न रूटों में चलती है. दुर्गापुर के प्रांतिका बस पड़ाव से दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ अंडाल, उखड़ा, रानीगंज, पांडेश्वर, पानागढ़, बुदबुद में बस सेवा चलती है. शहर में ऑटो एवं टोटो आ जाने से मिनी बस चालकों को परेशानी बढ़ गई है. दुर्गापुर पैसेंजर केरियर्स मिनी बस एसोसिएशन के सचिव काजल दे ने बताया कि मिनी बस मालिक परिवहन विभाग के अधीन निर्धारित की गई रूटों पर ही बस चलाते हैं.
लेकिन शहर में अवैध ऑटो एवं टोटो चालक बिना परमिट एवं रूटों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं. इससे मिनी बस मालिकों को घाटा हो रहा है. मिनी बस मालिक सरकार को हर वर्ष टैक्स का भुगतान करते हैं. जबकि अवैध ऑटो एवं टोटो चालकों को कोई टैक्स देना नहीं पड़ता है.
प्रशासन एवं परिवहन विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग अवैध ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में सक्रियता नहीं दिखाता है तो दो सितंबर से बस एसोसिएशन अनिश्चित काल के लिए बस सेवा बंद कर देंगा.