17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप बोले- मोदी बहुत अच्छी अंग्रेज़ी बोलते हैं

<figure> <img alt="मोदी और ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/26C0/production/_108502990_379b9306-8748-4dfa-b42d-e6c18cf978de.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>फ़्रांस में जी-7 की बैठक से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात हुई.</p><p>मुलाक़ात के बाद जब दोनों नेता मीडिया के सामने आए तो आपस में काफ़ी ख़ुशनुमा माहौल दिखा. दोनों मुस्कुरा रहे थे. </p><p>दोनों नेताओं में हुई बातचीत के बारे […]

<figure> <img alt="मोदी और ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/26C0/production/_108502990_379b9306-8748-4dfa-b42d-e6c18cf978de.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>फ़्रांस में जी-7 की बैठक से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात हुई.</p><p>मुलाक़ात के बाद जब दोनों नेता मीडिया के सामने आए तो आपस में काफ़ी ख़ुशनुमा माहौल दिखा. दोनों मुस्कुरा रहे थे. </p><p>दोनों नेताओं में हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो पीएम मोदी ने हिन्दी में कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों को बात करने दीजिए और जब ज़रूरत पड़ेगी तो आपलोग तक जानकारी पहुँचाएँगे.”</p><p>पीएम मोदी के इस जवाब पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ”दरअसल, मोदी बहुत अच्छी अंग्रेज़ी बोलते हैं…बस ये इंग्लिश में बात नहीं करना चाहते.”</p><p>ट्रंप की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी खुलकर हँसने लगे और दोनों नेताओं ने एक दूसरे के हाथ पर हाथ मारते हुए ख़ूब ठहाके लगाए. वहाँ मौजूद सभी लोग हँसने लगे. </p><p>इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने ही कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे को कष्ट नहीं दिया जाएगा.</p><p>हालाँकि पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सामने कहा था कि पीएम मोदी ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही थी. भारत ने उसी वक़्त ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा होने की बात को ख़ारिज कर दिया था. </p><p><a href="https://twitter.com/BBCHindi/status/1165950229872599040">https://twitter.com/BBCHindi/status/1165950229872599040</a></p><p>राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि पीएम मोदी से उन्होंने कश्मीर पर बात की तो उन्होंने आश्वस्त किया कि सब कुछ नियंत्रण में है और दोनों देश अपने सारे मामले आपस में सुलझा लेंगे. </p><p>ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के प्रधानमंत्री उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. </p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49473787?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक ग़लती कीः इमरान ख़ान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49473052?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत-पाकिस्तान आपस में मामला सुलझा सकते हैंः ट्रंप</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49470006?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर पर इस्लामिक देश क्या करेंगे? पाकिस्तानी मंत्री का जवाब</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें