नयी दिल्ली : वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितताओं के वातावरण में चीन सहित प्रमुख देशों की मुद्राओं के अमेरिकी डॉलर के आगे कमजोर होने के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे लुढ़क कर नौ महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. भारतीय अर्थव्यवस्था में नरमी पर अंकुश के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित उपायों के बाद सोमवार को शेयर बाजार में 700 अंक से अधिक का उछाल आया.
इसके बावजूद कारोबार के अंत में रुपया 36 पैसे लुढ़ककर 72.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 14 नवंबर, 2018 के बाद रुपये का निचला बंद है. तुर्की का लीरा, चीन का युआन, आस्ट्रेलियाई डॉलर भी अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.